NEWS: समाजसेवी मोतीसिंह की बड़ी पहल, 15 अगस्त का उपलक्ष्य, 5 हजार राष्टध्वज का करेंगे वितरण, आप भी इन नंबरों पर करें संपर्क, पढ़े खबर

समाजसेवी मोतीसिंह की बड़ी पहल

NEWS: समाजसेवी मोतीसिंह की बड़ी पहल, 15 अगस्त का उपलक्ष्य, 5 हजार राष्टध्वज का करेंगे वितरण, आप भी इन नंबरों पर करें संपर्क, पढ़े खबर

नागदा। नागदा के युवा उद्यमी व समाजसेवी मोतीसिंह शेखावत देश के 77 वें स्वाधिनता दिवस के उपलक्ष्य में नागदा-खाचरौद विधानसभा क्षेत्र में 5 हजार तिरंगे का नि:शुल्क वितरण करेंगे। मीडिया से चर्चा में उन्होंने बताया कि शहर और गांवों में घर-घर तिरंगा लहराकर देश की आजादी के  उत्सव में हर नागरिक की भागीदारी होना चाहिए। इसके लिए अपने घर, प्रतिष्ठान और संस्थानों पर तिरंगा फहराकर हमें देश के लिए प्राणों का उत्सर्ग करने वाले क्रांतिकारियों और शहीदों की शहादत को याद करते हए गर्व और श्रद्धा के भाव पुष्प अर्पित करना चाहिए।  

उत्सव को व्यापक और भव्य बनाने के लिए नागरिकों को विभिन्न स्थानों पर नि:शुल्क तिरंगा उपलब्ध कराया जाएगा। यह तिरंगे भारत सरकार के मानक अनुसार खादी से निर्मित और स्टैंडर्ड साइज के होंगे। मोतीसिंह ने क्षेत्र के लोगों से अनुरोध किया है कि स्वतंत्रता पर एक साथ सभी क्षेत्रवासी अपने घर अथवा प्रतिष्ठान व संस्थानों पर तिरंगा लहराए। तिरंगा प्राप्त करने के लिए मोबाइल नंबर-7000200500, 7974921238, 8770055092 पर संपर्क कर सकते हैं।