NEWS: विजयादशमी पर्व, मनासा में RSS ने निकाला पथ संचलन, नगर में हुआ भव्य स्वागत, पढ़े खबर
विजयादशमी पर्व, मनासा में RSS ने निकाला पथ संचलन, नगर में हुआ भव्य स्वागत, पढ़े खबर
मनासा। संघ की गणवेश पहन अनुशासन का पालन करते हुए बुधवार को सुबह मनासा मे भाटखेडी नाका स्थिति शाखा मैदान से स्वयंसेवको ने सड़क पर कदमताल की। नन्हे कदमों को कदमताल करता देख राह चलता हर कोई रुक गया। लोगों ने मार्ग में फूलों से स्वयंसेवकों का स्वागत किया. शाखा मैदान से शुरू हुआ। पथ संचलन नगर के राम मोहल्ला, बद्री विशाल मंदिर,अल्हेड दरवाजा, सब्जी मंडी, जूना साथ कॉलोनी, उषा गंज कॉलोनी होते हुए शाखा मैदान पहुंचे।
शाखा प्रमुख मदन झवर ने बताया के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस दशहरा यानी विजया दशमी पर अपना स्थापना दिवस मनाता है। इस दिन देश भर में आरएसएस के कार्यकर्ता तय यूनिफॉर्म कोड में कदमताल करते हुए संचलन के रूप में निकलते हैं। आरएसएस का बैंड इसमें मुख्य आकर्षण का केंद्र रहता है। आज निकले पथ संचलन में बड़े बुजुर्ग युवाओं के साथ बच्चे भी मौजूद रहें ।