BIG NEWS : गांव के पास कुएं में मिली लापता व्यक्ति की लाश, पत्थर से बंधे हाथ-पैर, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, मामला गांव सांडिया का, मनासा पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर
गांव के पास कुएं में मिली लापता व्यक्ति की लाश
रिपोर्ट- मनीष जोलान्या
मनासा। मनासा थाना क्षेत्र के ग्राम साड़िया में चार दिनों से लापता 33 साल के एक व्यक्ति का शव गांव के ही एक कुएं मे तैरता मिला है। मृतक के परिजनों ने बताया कि, 24 नवंबर की सुबह 9 बजे से यह लापता था। जिसका शव शुक्रवार की सुबह गांव के ही पास एक कुएं मे मिला। मृतक का नाम पंकज पिता गोविंद उपाध्याय (33) निवासी ग्राम साडिया है।

शुक्रवार सुबह सांडिया गांव में 33 वर्षीय व्यक्ति का शव कुएं में संदिग्ध हालत में मिला। मृतक की पहचान पंकज उपाध्याय के रूप में हुई है, जिनके गले मे बड़ा पत्थर बंधा हुआ था। इसके बाद परिजनों ने हत्या की आंशका जताई। मामले की गंभीरता को देखते हुए मनासा थाना ASI तेजसिंह सिसोदिया सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया। शव को मेडिकल कॉलेज नीमच भेजा गया। जहां डॉक्टरों द्वारा मृतक के शव का पैनल के हिसाब से पीएम किया। वही पुलिस ने पूरे मामले की वीडियोग्राफी भी कराई गई।

शव का जिला अस्पताल में पेनल के माध्यम से पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनो को सौप दिया। मामले में मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजन व ग्रामीणों ने बताया कि, उक्त व्यक्ति की गुमशुदगी की रिपोर्ट मनासा थाने पर दर्ज करवाई गई थी। पुलिस व परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन उसका कही पता नहीं चला आज सुबह गांव के ही पास एक कुएं में शव पानी के ऊपर तैरता दिखाई दिया तो गांव में सनसनी फैल गई । हालांकि पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।
