NEWS: अनुसचित जाति समन्वय एवं विभाग का संयुक्त तत्वाधान, नीमच में यहां मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस, ये करेंगे ध्वजारोहण, तो यह नेतागण भी कार्यक्रम में होंगे शामिल, पढ़े खबर

अनुसचित जाति समन्वय एवं विभाग का संयुक्त तत्वाधान

NEWS: अनुसचित जाति समन्वय एवं विभाग का संयुक्त तत्वाधान, नीमच में यहां मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस, ये करेंगे ध्वजारोहण, तो यह नेतागण भी कार्यक्रम में होंगे शामिल, पढ़े खबर

नीमच। जिले में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस दौरान जिला प्रशासन सहित सभी शासकीय, निजी कार्यालयों सहित अन्य सभी सामाजिक संस्थाओं द्वारा भी विभिन्न स्थानों पर ध्वजारोहण किया जाएगा। इसी क्रम में अनुसचित जाति समन्वय एवं अनुसूचित जाति विभाग के संयुक्त तत्वाधान में 26 जनवरी 2024 गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में शहर के अंबेडकर सर्कल पर सुबह 8.45 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। 

कार्यक्रम के दौरान नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी समंदर पटेल, संतोष चैपड़ा, वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र सेठी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यकारी जिलाध्यक्ष कांगेस कमेटी प्रभु चंदेल द्वारा की जाएगी। 

उक्त कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में शहर ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोनू लोक्स, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष हेमन्त हरित, वरिष्ठ समाज सेवक रमेश कदम, जिला जनपद सदस्य तरूण बाहेती, जिलाध्यक्ष कंग्रेस अनुसचित जाति विभाग महेश विरवाल, पूर्व डीएसपी नीमच रविसिंह अम्ब, पूर्व कार्यकारी ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष मुकेाश कालरा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरिष दुआ, पूर्व पार्षद रोजी डिसिल्वा, समाजसेवी भानुमति अम्ब, सुरेश जेन मोड़ी, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश अहीर, समाज सेवी जावेद दुर्रानी, नपा पार्षद योगेश प्रजापति, जिलाध्यक्ष अजाक्स यशवंत गोयल और जिलाध्यक्ष मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी कौमी एकता प्रकोष्ठ आबिद हुसैन ठेकेदार मौजूद रहेंगे।