BIG BREAKING : चंगेरा मंडी में चोरी की बड़ी वारदात, बाइक और एक्सल पर आएं ये बदमाश, फिर स्कूटी की गायब, ताला तोड़ा, और उड़ा ले गए एक लाख से ज्यादा, जांच-पड़ताल शुरू, आखिर कौन मिला झाड़ियों में, और कौन है नकाबपोश बदमाश...! पढ़े ये खबर
चंगेरा मंडी में चोरी की बड़ी वारदात
रिपोर्ट- अभिषेक शर्मा / महेंद्र अहीर
नीमच। शहर से सटी नवनिर्मित चंगेरा मंडी अभी कुछ दिनों पहले ही शुरू हुई, और यहां चोरी की वारदाते सामने आने लगी है। यहां व्यापारी की स्कूटी से अज्ञात बदमाशों ने एक बड़ी राशि चुरा ली। जिसके बाद वह मौके से फरार हो गए। व्यापारी की शिकायत पर मंडी प्रशासन और सुरक्षा कर्मियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार प्याज व्यापारी और सुरेका ट्रैडिंग कंपनी के संचालक नमित अग्रवाल रोजाना की तरह शुक्रवार को भी चंगेरा मंडी में स्कूटी से पहुंचे थे। मंडी में जब व्यापारी अपने काम से गए, तो वहां खड़ी उनकी स्कूटी पर दो नकाबपोश चोरों की नजर पड़ी, जो स्कूटी को पहले अपने शातिराना दिमाग घसीटते हुए कौने में ले गए। फिर उसकी डिग्गी का ताला तोड़ उसमे रखे करीब 1 लाख 26 हजार रूपये उड़ाकर फरार हो गए।
जब व्यापारी मौके पर वापस पहुंचा, तो उसे स्कूटी नजर नहीं आई, जिसके बाद व्यापारी ने घटना की सुचना मंडी इंस्पेक्टर को दी। जिसके बाद जांच पड़ताल की गई, तो मंडी के समीप कौन में स्कूटी लावारिस अवस्था में मिली। जिसके बाद इस बड़ी चोरी का खुलासा हुआ।
मामले को लेकर मंडी इंस्पेक्टर समीरदास का कहना है कि, मामले को गंभीरता से लिया गया, और मंडी के गेट नंबर एक पर मौजूद सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। जिसमे एक पेशन बाइक और एक्सल पर कुल तीन लोग दिखाई दे रहे है। तीनों ने अपनी पहचान छुपाने के लिए चेहरे पर नकाब पहना है। इस मामले में आगे की जांच की जा रही है।