NEWS : नीमच के टाउन हॉल में हुआ ये खास कार्यक्रम, तो अवलोकन करने पहुंची प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया, जैविक हाट बाजार और प्रदर्शनी की कुछ यूं की सराहना, पढ़े खबर

नीमच के टाउन हॉल में हुआ ये खास कार्यक्रम

NEWS : नीमच के टाउन हॉल में हुआ ये खास कार्यक्रम, तो अवलोकन करने पहुंची प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया, जैविक हाट बाजार और प्रदर्शनी की कुछ यूं की सराहना, पढ़े खबर

नीमच। प्रदेश की महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री तथा जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने अपने नीमच प्रवास के दौरान बुधवार को टाउन हाल नीमच में आयोजित जैविक हाट बाजार एवं विभिन्‍न विभागों द्वारा लगाई गई, प्रदर्शनियों स्‍टालों का निरीक्षण कर जैविक हाट बाजार की सराहना की।

इस जैविक हाट बाजार में  जिले के जैविक  किसानों द्वारा उत्‍पादित जैविक फल, सब्जियां, अनाज, पापड़, अलग-अलग प्रकार के शहद, दालों, जैविक खाद, स्‍वसहासता समूहों की महिलाओं द्वारा तैयार मिट्टी के बर्तन, लाख की चूडी, बैंग, आटीफिशल ज्‍वैलरी, चाकलेट, टोपू पनीर, किनोवा, कलर शिमलामीर्च एवं अन्‍य जैविक उत्‍पाद तैयार करने वाले प्रगतिशील किसानों द्वारा अपने जैविक उत्‍पादों की स्‍टाल एवं प्रदर्शनी लगाई गई है। बांस निर्मित उत्‍पादों, सामग्री की स्‍टाल भी किसान कमलशंकर विश्‍वकर्मा ने लगाई उनके द्वारा निर्मित बांस के टूथ ब्रश आकर्षण का केंद्र रहा।

महिला एवं बाल विकास मंत्री तथा जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया, जावद विधायक ओमप्रकाश सखलेचा, नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, मनासा विधायक अनिरूद्ध मारू, कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा नपाध्‍यक्ष स्‍वाति चौपड़ा, जिला अध्‍यक्ष वंदना खण्‍डेलवाल, मीना जायसवाल नीलेश पाटीदार ने जैविक हाट बाजार में जैविक उत्‍पादों की स्‍टालों का अवलोकन किया। कृषि विभाग, कृषि मंडी, उद्यानि‍की विभाग, जिला व्‍यापार उद्योग, राष्‍ट्रीय अजीविका मिशन, महिला एवं बाल विकास ने भी प्रदर्शनी भी लगाई।