NEWS : मप्र सरकार की बड़ी तैयारी,15 लाख किसानों को मिलेगा इन दो योजनाओं का लाभ, पढ़े खबर में
मप्र सरकार की बड़ी तैयारी,15 लाख किसानों को मिलेगा इन दो योजनाओं का लाभ,
मध्यप्रदेश में आगामी चुनाव को देखते हुए किसानों को बड़ा लाभ दिया जा सकता है, मध्यप्रदेश में 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं, वहीं 2024 में लोकसभा के भी चुनाव होने है, ऐसे में किसानों को साधने के लिए सरकार द्वारा बड़ी तैयारी की गई है, इसके तहत लाखों किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सहित मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिया जाएगा, सरकार द्वारा इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है,
मध्यप्रदेश में फरवरी 2024 तक 15 लाख नए किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के साथ जोड़ा जाएगा, इसके साथ ही उन्हें मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि पाने की भी पात्रता होगी, नए नाम जोड़ने की कवायद भी तेज की जा चुकी है, माना जा रहा है कि इस काम को इस साल के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा,
बता दें लाखों किसान पीएम किसान सम्मान निधि व मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे हैं, वहीं अब 15 लाख अतिरिक्त किसानों को यह फायदा दिए जाने की तैयारी की जा रही है, 15 लाख किसानों के जुड़ने के साथ ही किसानों की संख्या 95 लाख तक पहुंच सकती है,
पीएम किसान सम्मान निधि के लिए फरवरी 2024 तक 15 किसानों के नाम जोड़े जाएंगे, जिनमें वह किसान शामिल रहेंगे जिन्होंने नई जमीन खरीदी है, या जो उस जमीन पर खेती कर रहे हैं, इसके अलावा पीएम किसान सम्मान निधि योजना में वैसे किसानों के नाम जोड़े जाएंगे, जिन्होंने बेटों में जमीन का बंटवारा किया है, और बेटे बंटवारे वाले जमीन पर खेती कर रहे हैं,
इस योजना के लिए तैयारी की गई है, उसके तहत योजना में पात्र कृषि भूमि धारकों के परिवार के चयन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है, साथ ही पटवारियों द्वारा किसान परिवारों की सूची तैयार की जा रही है, इसे ग्राम सभा के समक्ष रखा जाएगा, ग्राम सभा से अनुमोदन मिलने के बाद किसानों को योजना का लाभ दिया जाएगा,
दोनों तरह के किसानों के लिए पीएम और सीएम किसान सम्मान निधि योजना को लागू की जाएगी, साथ ही पीएम सम्मान निधि के तहत 2000 की 3 किस्तें किसानों के खाते में पहुंचेगी, वहीं मुख्यमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को दो-दो हजार कर 2 किस्तें उपलब्ध करवाई जाएगी,