BIG NEWS : BIG NEWS : नीमच जिले में काली रात के साएं में निकली खाकी, फिर शुरू हुआ कार्यवाहियों का दौर, स्थाई-फरार वारंटी तमिल, यहां भी चैकिंग, SP अंकित जायसवाल के निर्देशन में बड़ा सर्च ऑपरेशन, पढ़े खबर
नीमच जिले में काली रात के साएं में निकली खाकी

नीमच। एसपी अंकित जायसवाल के निर्देशन में एएसपी नवल सिंह सिसौदिया के मार्गदर्शन में सीएसपी अभिषेक रंजन, एसडीओपी जावद श्रीमति निकितासिंह एवं जिले के समस्त थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को अपराधों की रोकथाम तथा आरोपी जो लम्बे समय से अपराध कारित कर फरार चल रहे है। ऐसे आरोपियों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु काॅम्बिंग गश्त हेतु निर्देशित किया गया था।
उक्त निर्देशों के पालन समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस), थाना प्रभारियों एवं चैकी प्रभारियों द्वारा दिनांक 31 जनवरी व 01 फरवरी की मध्य रात्रि काॅम्बिंग गश्त के दौरान कार्यवाही करते हुए 47 स्थाई वारण्ट, 01 फरारी वारंट, 81 गिरफ्तारी वारण्ट तामील कराये गये। पुलिस द्वारा गश्त के दौरान 09 महिला संबंधी अपराधों के आरोपियों, 112 गुण्डा/निगरानी बदमाशों को पुलिस द्वारा चेक किया गया तथा लंबे समय से गुमशुदा 08 गुम इंसानो को दस्तयाब किया गया है। काॅम्बिंग गश्त के दौरान 16 आबकारी अधिनियम के प्रकरणों में 150 लीटर शराब जप्त की गई है।
उक्त कार्यवाही में जिला पुलिस बल के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों का योगदान सराहनीय रहा है। पुलिस अधीक्षक द्वारा आम जनता से अपील की जाती है कि, फरार चल रहे आरोपियों एवं अनैतिक गतिविधियों की सूचना गोपनीय रूप से पुलिस तक पहुॅचाए। सूचना पहॅुचाने वाले को आरोपी पर उदघोषित ईनाम दिया जाएगा एवं उनकी पहचान गोपनीय रखी जावेगी तथा उक्त प्रकार की कार्यवाही पुलिस द्वारा लगातार जारी रहेगी।
यह बड़ी कार्यवाहियां-
- काॅम्बिंग गश्त के दौरान 129 व्यक्तियों के स्थायी एवं गिरफ्तारी वारण्ट तामील। 09 महिला संबंधी अपराधों के आदतन आरोपियों की चैंकिग। 112 गुंडे-निगरानी बदमाश की चैकिंग। 16 आबकारी अधिनियम, 03 शस्त्र अधिनियम, 02 जुआ एक्ट एवं 5 सट्टा अधिनियम के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्व। लम्बे समय से गुमषुदा 08 गुमइंसानो का किया गया दस्तयाब। 68 होटल, लाॅज एवं ढाबा की चैकिंग। सम्पूर्ण जिलें के थाना क्षेत्रों में अलग अलग महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर चैकिंग की कार्यवाही की।