BIG NEWS : भारत V / S इंग्लैंड पर दांव, सुचना पर मनासा पुलिस की कार्यवाही, फिर ऑनलाइन सट्टे का भंडाफोड़, कई आरोपी गिरफ्तार, तो अब इनकी तलाश, मनीष पुस्तक नीमच का नाम भी आया सामने, पढ़े खबर
भारत V / S इंग्लैंड पर दांव
नीमच। एसपी अंकित जायसवाल द्वारा वर्तमान में चल रहे टी-20 क्रिकेट वर्ल्डकप को लेकर निगाह रखने व सट्टा लगाने वालो पर कार्यवाही करने हैतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था। जिसके तहत एएसपी नवलसिंह सिसोदिया व मनासा एसडीओपी विमलेश उईके के मार्गदर्शन में मनासा थाना प्रभारी निरीक्षक एस.के यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा टी-20 क्रिकेट वर्ल्डकप सेमी फायनल मेच भारत वर्सेस इग्लेंण्ड पर सट्टा लगाते हुए ग्राम पड़दा से एक युवक के विरूध्द कार्यवाही कर दो अन्य आरोपी को भी हिरासत में लिया तथा कुल 10 व्यक्तियों के विरूध्द प्रकरण दर्ज किया।
जानकारी के अनुसार, मनासा पुलिस को दिनांक- 27 जून को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि, ग्राम पड़दा निवासी कमल पिता मनोहर भट्ट के पास मोबाईल से भारत वर्सेस इग्लेण्ड मैच पर आनलाईन मोबाईल से सट्टा लगाकर अवैध लाभ कमा रहा है। जिस पर कार्यवाही करते हुए आरोपी कमल पिता मनोहर भट्ट के कब्जे से दो मोबाईल फोन से आनलाईन सट्टा जेक 999 आईडी से करना पाया गया, तथा कमल द्वारा आईडी मनीष पुस्तक नीमच नीमच से लेना और अपने साथी मनोज पिता केलाश चंद्र वर्मा निवासी पड़दा को भी आईडी देना तथा मनोज के कहने से मंगलेश भील निवासी पड़दा, मनोज पाटीदार निवासी भाटखेडी, आयुष पिता भगतराम सोनी निवासी पड़दा, राकेश पिता छगनलाल चौहान खटीक निवासी पडदा, रमजानी लोहार पड़दा को भी आनलाईन सट्टा आईडी बनाकर दी थी।
शोकी उर्फ अशोक पिता गंगाराम दुआ व उमेश पिता जमनालाल खाती निवासी पड़दा को भी आनलाईन सट्टा आईडी बनाकर देना ज्ञात होने से उक्त सभी आरोपियों की प्रकरण में संलीप्तता पाई जाने से उक्त सभी को भी आरोपी बनाया। प्रकरण में आरोपी कमल पिता मनोहर भट्ट निवासी पड़दा, मनोज पिता केलाश चंद्र वर्मा निवासी पड़दा, शोकी उर्फ अशोक पिता गंगाराम दुआ निवासी मनासा के मोबाईल फोन जप्त कर धारा 41 क का सूचना पत्र दिया। अन्य आरोपी फरार है, आरोपी से कुल 05 लाख रूपए का सट्टा हिसाब भी बरामद किया गया। साथ ही चार मोबाईल (किमती 60 हजार) व नगदी 6 जप्त की।
यह आरोपी गिरफ्तार, तो यह फरार-
उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस ने कमल पिता मनोहर भट्ट (31), मनोज पिता केलाश चंद्र वर्मा (24) निवासी पड़दा और शोकी उर्फ अशोक पिता गंगाराम दुआ (42) निवासी मनासा को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब फरार आरोपी मंगलेश भील निवासी पड़दा, मनोज पाटीदार निवासी भाटखेडी, आयुष पिता भगतराम सोनी निवासी पड़दा, मनीष पुस्तक निवासी नीमच, राकेश पिता छगनलाल चौहान खटीक निवासी पड़दा, रमजानी लोहार निवासी पड़दा और उमेश पिता जमनालाल खाती निवासी पड़दा की तलाश कर रही है।