OMG ! अगर आप भी है सोशल मीडिया यूज़र, तो हो जाएं सावधान, ठगों के निशाने पर व्यापारी, यहां बनाया फैक अकाउंट, फिर परिचितों से रुपयों की मांग, ऐसे हुआ खुलासा, पढ़े ये खबर
अगर आप भी है सोशल मीडिया यूज़र, तो हो जाएं सावधान,
नीमच, जनता को ठगने के लिए ठग आजकल नये तरीके आजमा रहे हैं, ऐसा ही एक नया वाकिया कल शहर में देखने को मिला जब एक मंडी व्यवसाई की व्हाट्सएप आईडी को हैक कर परिचितों के नंबर पर मैसेज किये गये, और कहा की अर्जेंट पैसे की जरूरत है, आधे घंटे में लौटा दूंगा, सबसे बड़ी और सुखद बात यह रही कि जिन परिचितों के पास मैसेज गया, वह सभी उस व्यापारी की सामर्थ्य को जानते हैं, तथा यह भी जानते हैं, इतनी छोटी रकम उक्त व्यापारी के लिए मामूली है, इसलिए किसी ने भी मैसेज पर ध्यान नहीं दिया, तथा व्यापारी से संपर्क किया, तत्पश्चात व्यापारी ने अपने व्हाट्सएप डीपी पर व मैसेज के माध्यम से अन्य परिचितों को भी सावधान किया,
वैसे आजकल आम नागरिक जागरूक हो गए हैं, और इस तरह की ठगी के चक्कर में कम ही फंसते हैं, फिर भी लोगों से अपील है, कि यदि ऐसी कोई घटना आपकी जानकारी में आये तो तुरंत पुलिस को सुचित करें,