NEWS: देश भक्ति पर लघु फ़िल्म रिलीज, भाटखेड़ी पंचायत भवन में हुआ सीधा प्रसारण, इस ग्रुप द्वारा है निर्मित, पढ़े खबर
देश भक्ति पर लघु फ़िल्म रिलीज, भाटखेड़ी पंचायत भवन में हुआ सीधा प्रसारण, इस ग्रुप द्वारा है निर्मित, पढ़े खबर
रिपोर्ट- मनीष जोलान्या
मनासा। क्षेत्र के गांव भाटखेड़ी में बीती गुरुवार की शाम 8 बजे भाटखेडी पंचायत भवन परिसर में देशभक्ति पर आधारित एक लघु फ़िल्म का स्क्रीनिंग प्रोग्राम आयोजित किया। देश भक्ति एकता ग्रुप के भाटखेड़ी के युवाओं द्वारा निर्मित मोबाइल से शूट लघु फ़िल्म ''बॉर्डर एक बदला'' का शूट पिछले एक महीने से अगल-अलग स्थान पर किया जा रहा था।
जिसमे आर्मी जवानो पर आधारित संघर्ष, आर्मी में जाने के लिए युवाओ का जोश, आर्मी में जाने की तैयारी, आतंकी हमले, आतंकवादियों से जवानों का मुठभेड़, जैसे कई दृश्य फिल्माए ओर शूट किये। पूरी स्टोरी ओर लेखन का कार्य डायरेक्टर पंकज वर्मा द्वारा लिखी और शूट की गई, स्क्रीनिंग प्रोग्राम के दौरान एकता ग्रुप भाटखेड़ी के युवा गांव के ग्रामीण जन ग्राम मीडिया साथी उपस्थित रहे।
फ़िल्म को रिलीज कर बड़े पर्दे पर प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया। लघु फिल्म रिलीज के दौरान पूर्व रिटायर्ड आर्मी जवानो का एकता ग्रुप के युवाओ द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया। साथ ही देश भक्ति और आधारित फिल्मी गाने बालक व बालिकाओ ने रंगारंग प्रस्तुतिया दी। फिल्म को देखने सैकड़ों युवा उपस्थित रहे