NEWS : महाशिवरात्रि का पवन पर्व आज,नीमच किलेश्वर महादेव मंदिर पर दिनभर धार्मिक कार्यक्रम,युवा समाजसेवी अरूल अरोरा गंगानगर द्वारा साबूदाना खिचड़ी प्रसादी का वितरण,पढ़े ये खबर
महाशिवरात्रि का पवन पर्व आज,नीमच किलेश्वर महादेव मंदिर पर दिनभर धार्मिक कार्यक्रम
नीमच। महाशिवरात्रि पर नीमच शहर में स्थित चमत्कारी अति प्राचीन श्री किलेश्वर महादेव मंदिर पर आठ मार्च, शुक्रवार को भक्तों का ताँता लगा रहेगा। मंदिर समिति द्वारा मेले का आयोजन भी रखा गया है। महाशिवरात्रि पर अलसुबह से ही नीमच के महांकाल श्री किलेश्वर महादेव के दर्शन का दौर शुरू हो जाएगा, जो देर रात तक चलता रहेगा। युवा समाजसेवी अरूल अशोक अरोरा गंगानगर द्वारा श्री किलेश्वर महादेव को साबूदाना खिचड़ी का भोग लगाया जाएगा, इसके बाद दोपहर से ही प्रसादी वितरण शुरू हो जाएगा। क़रीब पचास क्विंटल साबूदाना खिचड़ी का तैयार होगी, जो देर रात तक वितरण की जाएगी।
महाशिवरात्रि पर भक्तों का सैलाब उमड़ने की स्थिति को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा अस्थाई पुलिस चोकी की स्थापना की गई है। वही दो मंदिर परिसर से लेकर मुख्य गेट सीआरपीएफ़ रोड पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। मेले में झूले चकरिया और व्यंजन के लिए स्टाल भी लगाई गई है।