NEWS : सेना में 30 साल नौकरी पूरी कर घर लोटे फौजी का पुष्प हार से पुरे नगर मे हुआ स्वागत, गूंजे देशभक्ति के तराने, पढ़े खबर

सेना में 30 साल नौकरी पूरी कर घर लोटे फौजी का पुष्प हार से पुरे नगर मे हुआ स्वागत, गूंजे देशभक्ति के तराने, पढ़े खबर

NEWS : सेना में 30 साल नौकरी पूरी कर घर लोटे फौजी का पुष्प हार से पुरे नगर मे हुआ स्वागत, गूंजे देशभक्ति के तराने, पढ़े खबर

जीरन। जहां डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा वह भारत देश है मेरा उसी भारत देश की रक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात सेना के जवान जो अपने अदम्य साहस से देश की रक्षा कर रहे हैं उनके द्वारा अपनी नौकरी पूरी कर घर वापसी पर जनता कितना गर्व व अपने गांव का सम्मान महसूस करती है।

इसी शुभअवसर पर आज सेनिको की नगरी कहे जाने वाले जीरन के रहने वाले सेना के जवान सूबेदार गोपाल पिता नानालाल शर्मा तिवारी की सेना में 30 साल की नौकरी पूरी कर वापस घर लौटने पर अंचल की जनता में उत्साह का माहौल जनता में देखने को मिला सेना के जवान द्वारा वचन के प्रति पूरी ईमानदारी व मुस्तैदी से निर्वाह कर वापस अपने गांव जीरन लोटे इस पर गांव की जनता ने उन्हें सर आंखों पर बिठा दिया वह बैंडबाजे व तिरंगे के साथ उनका नगर के गणपति मंदिर पर स्वागत कर पूरे गांव में जुलूस के रूप में उन्हें उन्हें उनके घर तक देश भक्ति के गानों पर नाचते गाते हुए उनके घर तक छोड़ा जिनका गांव के सभी वर्ग के लोगो ने पुष्प मालाओं से स्वागत किया।

जिससे इस गांव के हर सैनिक के परिवार व सेना के जवान का सीना गर्व से चौड़ा हो गया कि आज सेना के जवान द्वारा रिटायर होने पर जनता ने भव्य स्वागत किया जैसा की विदीत है कि जीरन गाँव से सैकड़ो युवा सेना के जवान अभी आर्मी, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स एयरफोर्स मैं देश सेवा के लिए तैनात है जो जीरन नगर केलिए गर्व की बात है।