NEWS : नीमच के जाजू कॉलेज में सत्य-अंहिसा की शपथ ली, स्वदेशी जन जागरण का भी आयोजन, भारतीय समाज व राष्ट्र में योगदान पर डाला प्रकाश, पढ़े खबर

नीमच के जाजू कॉलेज में सत्य-अंहिसा की शपथ ली

NEWS : नीमच के जाजू कॉलेज में सत्य-अंहिसा की शपथ ली, स्वदेशी जन जागरण का भी आयोजन, भारतीय समाज व राष्ट्र में योगदान पर डाला प्रकाश, पढ़े खबर

नीमच। सेवा पखवाड़ा के समापन दिवस पर जाजू कॉलेज में एक विशेष आयोजन किया गया। इसमें सत्य व अहिंसा की शपथ के साथ-साथ स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग व जन जागरूकता पर व्याख्यान संपन्न हुआ। सर्वप्रथम महाविद्यालय की प्राचार्य ने सभी स्टाफ के साथ महाविद्यालय परिसर में स्थित गांधी प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर महाविद्यालय के स्टाफ व छात्राओं को सत्य व अहिंसा की शपथ दिलाई तत्पश्चात एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। 

व्याख्यान का मुख्य विषय था, स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को बढ़ावा देकर किस प्रकार अपने गांव, समाज व देश के स्वावलंबन में अपना अमूल्य योगदान दिया जाए। व्याख्यान में प्राचार्य डॉ. प्रतिभा कॉलानी ने स्वदेशी अपनाने के महत्व के साथ ही आज गांधी जयंती व शास्त्री जयंती पर इन दोनों महापुरुषों के भारतीय समाज व राष्ट्र में योगदान पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन प्रो. हीर सिंह राजपूत ने किया।