BIG NEWS : मंदसौर पुलिस कंट्रोल रूम पर शिविर संपन्न, आमजन से रूबरू हुए पुलिस अधिकारी, फिर तत्काल हुआ शिकायतों का निराकरण, पढ़े खबर
मंदसौर पुलिस कंट्रोल रूम पर शिविर संपन्न
मंदसौर। पुलिस द्वारा जिला पुलिस कंट्रोल रूम पर समस्त थानों में लंबित सीएम हेल्पलाइन शिकायत निवारण हेतु जनशिकायत निवारण महाशिविर का आयोजन किया गया। जिसमे एसपी अभिषेक आनंद एवं एएसपी गौतम सोलंकी, गरोठ एएसपी हेमलता कुरील एवं जिले के अन्य राजपत्रित अधिकारियों द्वारा स्वयं आमजन की जन शिकायत एवं सीएम हेल्पलाइन शिकायत सुनी जाकर विधि संगत एवं त्वरित निराकरण किया जा रहा है।
जनशिकायत निवारण महाशिविर के माध्यम से सीएम हेल्पलाइन एवं अन्य आमजन की शिकायतों का त्वरित एवं विधिसंगत निराकरण करना उद्देश्य है। जनशिकायत निवारण महाशिविर में 45 आवेदकों की सीएम हेल्पलाइन शिकायतों को सुना गया। जिनमें से 34 शिकायतो का शिविर में ही निराकरण करवाते 01 शिकायत में अपराध पंजीबद्ध करने हेतु निर्देशित किया।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद द्वारा जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को आमजन की शिकायतों के त्वरित एवं विधिसंगत निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया है। एसपी अभिषेक आनंद के निर्देशन एवं एएसपी गौतम सोलंकी एवं गरोठ एएसपी श्रीमती हेमलता कुरील के मार्गदर्शन में गुरूवार को जिले के सभी थानों की जनशिकायत एवं सीएम हेल्पलाइन की शिकायतो का त्वरित एवं विधिसंगत निराकरण करने के उद्देश्य से जनशिकायत निवारण महाशिविर का आयोजन जिला पुलिस कंट्रोल रूम मंदसौर पर किया।
जनशिकायत निवारण महाशिविर का उद्देश्य आमजन एवं सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों का त्वरित एवं विधि संगत निराकरण करना है। जनशिकायत निवारण महाशिविर में स्वयं एसपी अभिषेक आनंद, एएसपी गौतम सोलंकी व गरोठ एएसपी अनुभाग श्रीमती हेमलता कुरील के अतिरिक्त जिले के समस्त अनुभागों के अनुभाग अधिकारी पुलिस एवं थाना प्रभारी द्वारा स्वयं आमजन को शिकायतों का निराकरण किया जा रहा है।
जनशिकायत निवारण महाशिविर में 45 आवेदकों की सीएम हेल्पलाइन शिकायतों को सुना गया। जिनमें से 34 शिकायतो का शिविर में ही निराकरण किया गया एवं 01 शिकायत में अपराध पंजीबद्ध करने के निर्देश दिए गए।