BIG NEWS : गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा, ग्वालटोली व नीमच ब्रदर्स का अगले दौर में प्रवेश, आज इन टीमों के बीच कड़ा मुकाबला, पूरे जोश के साथ खिलाड़ी उतरेंगे मैदान में, पढ़े खबर
गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा
नीमच। नगर पालिका द्वारा नपाध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन में जिला फुटबाल संघ के सहयोग से 12 से 26 जनवरी तक आयोजित गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा में 16 जनवरी, 2024 को राजेन्द्र प्रसाद स्टेडियम में दो मैच खेले गये। जिसमें प्रथम मैच चर्चिल फुटबाल क्लब व ग्वालटोली फुटबाल क्लब बीच खेला गया। जिसमें ग्वालटोली फुटबाल क्लब ने 3 गोल से विजयश्री हांसिल कर अगले दौर में प्रवेश किया। इसी प्रकार दूसरा मैच नीमच ब्रदर्स फुटबाल क्लब व जयसिंहपुरा फुटबाल क्लब के बीच खेला गया। जिसमें नीमच ब्रदर्स ने 3 गोल से.विजयश्री हांसिल कर अगले दौर में प्रवेश किया।
उपरोक्त जानकारी देते हुए पार्षद रामचन्द्र धनगर ने बताया कि, मैच में अतिथि के रूप में भागीरथ अहीर, प्रहलाद अहीर, राजेन्द्र चतुर्वेदी, सलीम बाबा, राजू सैनी, मुकेश जोहरी, प्रेम कलोसिया, डॉ. आसिफ खान इस प्रकार दूसरे मैच में अतिथि के रूप में केप्टन आर.सी. बोरीवाल, भरत शर्मा, दिनेश शर्मा, नसरूल्ला खान, केप्टन वली मोहम्मद ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्सावर्धन किया एवं अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों से प्रतिदिन अभ्यास कर अनुशासन के साथ खेलने और नीमच का नाम रोशन करने की बात कहीं।
कार्यक्रम का संचालन प्रमोद शर्मा ने किया। कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में विकास सरसवाल, मोहम्मद रईस, राजेश निर्वाण, सत्तार खान, जितेन्द्र सुराह, पुनित निर्वाण, मोहम्मद रफीक हाशमी, अब्दुल हमीद थे मैच के दौरान बड़ी संख्या में खेल प्रेमी नागरिक उपस्थित थे।
आज इनके बीच कड़ा मुकाबला-
12 जनवरी से प्रारंभ हुई गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा के अंतर्गत 17 जनवरी, शुक्रवार को दो मैच खेले जाएंगे, जिसमें पहला मैच दोपहर 1 बजे से राज फुटबाल क्लब व ईगल फुटबाल क्लब बीच, दुसरा मैच दोपहर 3 बजे नीमच ब्रदर्स व यंग स्टॉर फुटबाल क्लब के बीच खेला जावेंगा।
पहले मैच में अतिथि के रूप में सतीश ग्वाला, मीनू लालवानी, गजेन्द्र शर्मा (कोकू), भीम भगत, कपिल शर्मा (गोरू), रोबीन सेठिया, दुर्गेश शर्मा, गायत्रीदेवी राठौर, मनीष बैंस, प्रमोद बोरीवाल, कोमल चंचल बाहेती, मनोज माहेश्वरी, राजेश कसेरा, अनिल माली, लोकेश कौशल, जीशान कुरैशी उपस्थित रहेंगे।
इसी प्रकार दोपहर 3 बजे खेले जाने वाले दूसरे मैंच में अतिथि के रूप में समाजसेवी अशफाक भाई बोहरा, रविन्द्र मेहता, दिनेश पटेल, राजेश जैन, श्रीचंद वर्धानी, मनीष (पप्पू), सुधीर सोनी (गिरनार), संभव जारोली, दौलतराम चारण, विनोद छाबड़ा, मुकेश जेठानी उपस्थित रहेंगे।
नगर पालिका व जिला फुटबाल संघ ने समस्त फुटबाल प्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने व स्पर्धा को सफल बनाने का अनुरोध किया है।