NEWS : रतनगढ़ में हर्षोउल्लास के साथ मनाया शिक्षक दिवस,ये अतिथि रहे मौजूद,पढ़े खबर ....

रतनगढ़ में हर्षोउल्लास के साथ मनाया शिक्षक दिवस,ये अतिथि रहे मौजूद,पढ़े खबर ....

NEWS : रतनगढ़ में हर्षोउल्लास के साथ मनाया शिक्षक दिवस,ये अतिथि रहे मौजूद,पढ़े खबर ....

रतनगढ़ : शिक्षक दिवस के अवसर पर नगर परिषद रतनगढ़ द्वारा सोमवार नगर परिषद कार्यालय शिक्षक दिवस मनाया गया। अतिथियों ने मां शारदे के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की फिर शिक्षकों का माला एवं शाल श्रीफल देकर सम्मान किया।  

मंचासीन अतिथि नायब तहसीलदार महोदया श्रीमती मोनिका जैन ,अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर परिषद कचरूलाल गुर्जर ,उपाध्यक्ष प्रतिनिधि शिवनंदन छिपा, पेंशनर संघ अध्यक्ष भंवरलाल मारू, संकुल प्राचार्य नटवरलाल छिपा, मंडल पदाधिकारी केशव चारण, आदि के साथ पेंशनर गुलाम नबी खान, फजलुर रहमान खान, गुरमीत सिंह वालिया, श्रीमती मंजू देवी व्यास, ओमप्रकाश क्षत्रिय, जगन्नाथ बंसीवाल, कन्हैयालाल कारपेंटर ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा 

कि यह शिक्षक दिवस पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के अवसर पर मनाया जा रहा है। आप जैसे शिक्षकों के सम्मान को हम अपने 2 शब्दों में समाहित कर दे तो यह गलत होगा। क्योंकि शिक्षक का सम्मान केवल एक विशेष दिन ही नहीं किया जाता। बल्कि वह हमारे दिल और दिमाग में हमेशा रहे तभी इस शिक्षक दिवस को मनाना हमारे लिए सार्थक होगा। 

आज इस बुद्धिजीवियों के कार्यक्रम को संबोधित करना हमारे लिए एक सूर्य को दीपक बताने की तरह होगा। शिक्षक उस सूर्य की तरह होता है जो प्रतिदिन सुबह उगते ही पृथ्वी पर अपना समान रूप से प्रकाश डालता है।शिक्षक भी उस सूर्य के समान बिना किसी भेदभाव के अपने छात्रों को बराबर बराबर ज्ञान देता है।  शिक्षक किसी छात्र में किसी भी प्रकार की ऊंच-नीच का फर्क नहीं करता।  वह अमीर गरीब दिव्यांग तंदुरुस्त जातिवाद आदि से ऊपर उठकर अपने छात्रों को सामान रूप से ज्ञान देता है। आप ही जैसे शिक्षकों के द्वारा शिक्षित एक चाय वाले का बेटा आज देश का नेतृत्व कर रहा है।  आज वह देश का प्रधानमंत्री है आप ही के द्वारा शिक्षित की हुई।  आदिवासी समुदाय से आने वाली श्रीमती मुर्मू आज देश की प्रथम नागरिक राष्ट्रपति है। साथ ही एक सफल व्यक्ति के सर्वांगीण विकास के पीछे शिक्षक का ही हाथ होता है। 

श्रीमती जैन ने यह भी कहा कि आप सभी पेंशनर शिक्षकों से मैं अनुरोध करती हूं कि आप एक दिन गुरुवार को शाम के बाद समय निकालकर मेरे घर पधारे जिससे कि मुझे आपके अनुभवों का लाभ मिलेगा एवं आपको कुछ भी परेशानियां हो तो मुझे बताएं मैं उनका निराकरण करने का हर संभव प्रयास करूंगी। 

इसके बाद पेंशनर शिक्षक एवं रनिंग शिक्षकों द्वारा भी संबोधित किया गया जिसमें उन्होंने कहा कि आज हम जो कुछ भी है जिस भी पद पर हैं उसके पीछे भी शिक्षकों का ही हाथ है हमें आप लोगों ने पढ़ा लिखा कर नैतिक धार्मिक सामाजिक आदि का ज्ञान दिया। जिसके कारण आज हम आप के नक्शे कदम पर चलने का प्रयास कर रहे हैं एवं आने वाली पीढ़ी को भी हम शिक्षित कर अपने देश का नाम रोशन करें यह हमारा प्रयास है। 

इस अवसर पर कई शिक्षकों ने उदाहरण देकर भी कार्यक्रम को संबोधित किया इसके पश्चात बनवारी लाल पाराशर ने एक कविता बोलकर सभी शिक्षकों का सम्मान किया। इस अवसर पर मंचासीन गुर्जर समाज तहसील अध्यक्ष शिव लाल गुर्जर, समाजसेवी कन्हैयालाल राठौर, भाजपा युवा नेता नेमीचंद चारण, पार्षद लक्ष्मीनारायण सोलंकी ,पूजा श्यामपुर, रेखा देवी गौतम दास बैरागी, गायत्री देवी दीपक व्यास, हंसा देवी हरीश माली, हसमुख सोनी, कालूराम भील आदि के साथ पेंशनर शिक्षक रनिंग शिक्षक शिक्षिका एवं नगर के गणमान्य नागरिक नगर परिषद के कर्मचारी पत्रकार आदि भी उपस्थित थे।  कार्यक्रम का संचालन नपा कर्मचारी भरत भाटी ने किया एवं आभार प्रकट मुख्य नगरपालिका अधिकारी गिरीश शर्मा द्वारा माना गया।