NEWS: ग्राम अरनिया माली में शिवमहापुराण का पांचवा दिन, कथा में उमड़ा जनसैलाब, रविवार को यह भव्य आयोजन, पढ़े खबर
ग्राम अरनिया माली में शिवमहापुराण का पांचवा दिन
रिपोर्ट- मनीष जोलान्या
मनासा। तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत अरनिया माली में समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से माली समाज धर्मशाला में सात दिवसीय शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा के पांचवे दिन शनिवार को पार्थिव शिवलिंग पूजन गणेश विवाह शिव पार्वती विवाह उत्सव मनाया। साथ ही बालक-बालिकाओं द्वारा नाट्य रूपांतरण किया।
सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चल रही शिवमहापुराण कथा का वाचन केदार महाराज के मुखारविंद हो रहा है। आयोजन में नगर सहित आसपास क्षेत्र से बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी जनता पहुंच धर्मलाभ ले रहे है। अब आगामी 7 अगस्त को 7 दिवसीय शिवमहापुराण कथा का समापन हवन, अभिषेक व महाआरती के साथ होगा।
मुकेश माली ने जानकारी देते हुए बताया कि, रविवार दोपहर शिव महापुराण कथा आयोजन के दौरान रुद्राक्ष वितरण की जाएंगे।