NEWS: अम्बेडकर सेवा केंद्र का भव्य आयोजन, नि:शुल्क चिकित्सा एवं नेत्र परीक्षण शिविर शनिवार को, अनुभवी चिकित्सक देंगे सेवाएं, पढ़े खबर

अम्बेडकर सेवा केंद्र का भव्य आयोजन, नि:शुल्क चिकित्सा एवं नेत्र परीक्षण शिविर शनिवार को, अनुभवी चिकित्सक देंगे सेवाएं, पढ़े खबर

NEWS: अम्बेडकर सेवा केंद्र का भव्य आयोजन, नि:शुल्क चिकित्सा एवं नेत्र परीक्षण शिविर शनिवार को, अनुभवी चिकित्सक देंगे सेवाएं, पढ़े खबर

नीमच. सविधान निर्माता महामानव बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर अंबेडकर सेवा केंद्र द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन 15 अप्रैल को अंबेडकर कॉलोनी स्थित अंबेडकर मांगलिक भवन में किया जा रहा है। 

शिविर में सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक ज्ञानोदय मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे वही गोमाबाई नेत्रालय के चिकित्सक आंखों का परीक्षण करेगे। प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी अंबेडकर सेवा केंद्र द्वारा मानव सेवा के क्षेत्र में यह बड़ा आयोजन 15 अप्रैल शनिवार को कर रहे है। 

अम्बेडकर सेवा केंद्र के अध्यक्ष राकेश सोन, उपाध्यक्ष रविशंकर जेरिया, सचिव मनोहर अंब, रमेश खुआर, दीपक व्यास, करण सिंह डूंगरवाल, रमेश कर्णिक, पंकज व्यास, गोविंद राजोरा, दीपक कर्णिक, मनोज सिसौदिया, कालू यादव, गोलू जेरिया, सिद्ध् सोन, लखन जौहरी, कान्हा यादव, सौरभ सोन, हिंमाशु यादव सहित समस्त नागरिकगणों से आग्रह किया है, वे इस विशाल नि:शुल्क चिकित्सा एवं नेत्र परीक्षण शिविर का लाभ लेवे।

लाड़ली बहना योजना के भरे जाएंगे फार्म- 

बाबा साहब अम्बेडकर की जंयती के अवसर पत्रकार मनीष कौशल और उनके संस्थान कौशल ऑन लाइन द्वारा अम्बेडकर कॉलोनी में अम्बेडकर सेवा केंद्र के नि:शुल्क चिकित्सा एवं नेत्र परीक्षण शिविर में लाड़ली बहना योजना के फार्म भी भरे जाएंगे।