ANTIM YATRA : श्रीमती सरोज वर्मा का दुखद निधन, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा शाम 5.30 बजे

श्रीमती सरोज वर्मा का दुखद निधन

ANTIM YATRA : श्रीमती सरोज वर्मा का दुखद निधन, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा शाम 5.30 बजे

नीमच। हमारी भाभीजी एवं स्व. डॉ. पुखराज जी वर्मा की पुत्रवधू, स्व. श्री अचल वर्मा की धर्म पत्नी, श्रीमती अनुपमा एवं श्वेता वर्मा की माताजी श्रीमती सरोज वर्मा का आकस्मिक निधन आज हो गया है। 

जिनकी अंतिम यात्रा बंगला नम्बर- 46 ए, सीआरपी रोड़ गांधी भवन नीमच के पास से आज 5.30 बजे शववाहन व्दारा मुक्ती धाम ले जाई जाएगी। 

शोकाकुल- डॉक्टर पृथ्वीसिंह वर्मा एवं भगत वर्मा, ईश्वर, राजेंद्र कमलेश वर्मा

नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर द्वारा दी गई है।