OMG ! दो वन्य प्राणियों के साथ घटी घटनाएं, एक नीलगाय, तो दुसरा ये खूंखार जानवर, दर्द से तड़पते देख पसीजा लोगों का दिल, फिर उठाया ये बड़ा कदम, हादसे पिपलियामंडी थाना क्षेत्र के, पढ़े ये खबर
दो वन्य प्राणियों के साथ घटी घटनाएं, एक नीलगाय, तो दुसरा ये खूंखार जानवर, दर्द से तड़पते देख पसीजा लोगों का दिल, फिर उठाया ये बड़ा कदम, हादसे पिपलियामंडी थाना क्षेत्र के, पढ़े ये खबर
रिपोर्ट- अभिषेक शर्मा / नरेंद्र राठौर
मंदसौर। जिले के पिपलियामंडी थाना क्षेत्र में सोमवार को वन्य प्राणियों से जुड़े दो अलग-अलग घटनाक्रम सामने आए। दोनों ही मामलों में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रैस्क्यूं ऑपरेशन कर जीवों को अपनी अभिरक्षा में लिया। जिसके बाद आगे की कार्यवाही की।
पहला मामला पिपलियामंडी थाना क्षेत्र के ग्राम बरखेड़ा जयसिंह से सामने आया है। यहां एक नीलगाय घुमती हुई गांव में मौजूद एक कुएं में जा गिरी। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को दी। फिर टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से रैस्क्यूं कर नीलगाय को बाहर निकाला। जिसे उपचार के बाद छोड़ा गया।
वहीं दुसरा मामला ग्राम अचेरा के मुख्य मार्ग का है। यहां लक्कड़ बघ्घे को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। मार्ग पर ही मौजूद रेस्टोरेंट के संचालन ने घटना की जानकारी वन विभाग को दी। फिर विभागीय अधिकारी टीम सहित मौके पर पहुंचे, और रैस्क्यूं कर घायल लक्कड़बघ्घे को अपनी अभिरक्षा में लेते हुए उपचार के लिए कार्यालय ले जाया गया। जहां से ठीक होने के बाद उसे पुनः जंगलों में छोड़ा जाएगा।
रैस्क्यूं के दौरान टीम के सदस्य पुष्कर मालवीय, वन रक्षक जितेन्द्र सिंह पंवार, कादर, बीट गार्ड सुनील कुमार जैन सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहें।