BIG NEWS : राजस्थान के चूरू में शूटिंग का महा मुकाबला, जब विद्यांश ने थामी बन्दूक, और साधा निशाना, तो स्वर्ण पदक पर किया कब्जा, इस जाबाज शूटर का सिंगोली से भी गहरा रिश्ता, पढ़े आजाद नीलगर की खबर
राजस्थान के चूरू में शूटिंग का महा मुकाबला
सिंगोली। नगर के भतीजे चित्तौड़गढ़ निवासी विद्यांश गोस्वामी ने निशानेबाजी प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर स्वर्ण पदक जीत लिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंजूदेवी-शंकरगिर रजनाती के भतीजे सेंती मठ चित्तौड़गढ़ निवासी विद्यांश पर्वत गोस्वामी ने राजस्थान के चूरू शहर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चैलेंजर शूटिंग रेन्ज 10 मीटर में व चित्तौड़गढ़ जिले की अन्य प्रतिभाओं ने 5 स्वर्ण एवं 1 रजत पदक जीता है।
राजस्थान शूटिंग एसोसिएशन से सम्बद्ध शहीद पाल सिंह मेमोरियल शूटिंग चेम्पियनशिप आयोजित हुई। चार दिवसीय आयोजन में राजस्थान की 60 अकादमियों के 700 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें चित्तौड़गढ़ से भी 15 खिलाड़ी शामिल हुए। चुरू में आयोजित इस प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में विद्यांश पर्वत गोस्वामी सहित चार अन्य ने स्वर्ण पदक जीता। जबकि ओमीशा मोहनपुरिया ने रजत पदक हासिल किया।
अब ये खिलाड़ी आगामी राजस्थान टूर्नामेंट के लिए तैयार हो रहे 25 खिलाड़ियों की टीम में शामिल होंगे। शूटर विद्यांश पर्वत द्वारा निशानेबाजी में स्वर्ण पदक जीतने पर सिंगोली के रजनाती परिवार और सेंती मठ चित्तौड़गढ़ के पर्वत परिवार ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यांश को बधाई दी व उसके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ व्यक्त की है।