NEWS: सिन्धी समाज का "गुलाल लगायणी कार्यक्रम" एवं होली मिलन समारोह सम्पन्न, विधायक परिहार ने भी दी बधाइयां, पढ़े खबर
सिन्धी समाज का "गुलाल लगायणी कार्यक्रम" एवं होली मिलन समारोह सम्पन्न, विधायक परिहार ने भी दी बधाइयां, पढ़े खबर
नीमच। पूज्य सिन्धी पंचायत के तत्वावधान में सम्पूर्ण सिंधी समाज का "गुलाल लगायणी कार्यक्रम एवं होली मिलन समारोह" दिनांक- 7 मार्च 2023, मंगलवार को प्रात: 9.30 से 11 बजे तक भाग्येश्वर महादेव मंदिर "आश्रम" स्थित गोविंदराम आलमचंद हाल में हर्षोल्लास से सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। प्राप्त जानकारी अनुसार प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी पूज्य सिन्धी पंचायत के बैनर तले स्थानीय सिन्धी समाज की समस्त संस्थाओं व संगठनों द्वारा सामुहिक होकर ऐतिहासिक "होली मिलन समारोह" मनाया गया।
इस अवसर पर "गुलाल लगायणी कार्यक्रम" का भी आयोजन हुआ, जिसके अंतर्गत सिंधी समाज के जिन परिवारों में पिछले 1 वर्ष में गमी हुई थी, पूज्य सिंधी पंचायत, नीमच द्वारा उन सभी शोकाकुल परिवारों के परिजनों को गुलाल लगाकर शोक निवारण किया गया। बहराणा समिति द्वारा समाज के वरुणदेव झूलेलाल की पूजा-अर्चना कर भजन-कीर्तन के साथ कार्यक्रम आरंभ हुआ। कार्यक्रम में नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार व पूर्व नपाध्यक्ष राकेश 'पप्पू' जैन भी सम्मिलित हुए तथा समाजजनों के साथ मिलकर मधुर-मधुर भजनों पर खूब नाचे एवं एकता व समरसता के रंगों से सरोबार होकर हर्षोल्लास के साथ जमकर होली खेली।
पूर्व नपाध्यक्ष जैन ने सिन्धी समाज की परम्पराओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि "शोकाकुल परिवार को आमंत्रित कर उनके परिजनों को ग़ुलाल लगाकर शोक निवारण करवाने की परम्परा सिन्धी समाज की बहुत अच्छी परम्परा है। विधायक परिहार ने भी समाजजनों को होली कि शुभकामनाएं दी। पूज्य सिन्धी पंचायत के अध्यक्ष 'मुखी' मनोहर अर्जनानी ने 23 मार्च पर होने वाले चेट्रीचण्ड महोत्सव 2023 व अमर शहीद हेमू कालाणी के जन्म शताब्दी समारोह होने वाले प्रस्तावित आयोजनों के सम्बन्ध में जानकारी सांझा की।
इस अवसर सिन्धी समाज की सभी संस्थाओं व संगठनों के पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों, शोकाकुल परिवार सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन चेट्रीचण्ड उत्सव समिति के सयोंजक सदस्य गजेंद्र चांवला व आभार व्यक्त सन्तोष कोटवानी ने किया।