BIG BREAKING: स्कॉर्पियों में करोड़ों के MDMA और लाखों के डोडाचूरा की स्मगलिंग, सूचना पर चित्तौड़गढ़ विशेष टीम की नाकाबंदी, अचानक मुठभेड़, तस्करों ने खाकी पर तानी पिस्टल, मौके पर पहुंचा पुलिस बल, फिर हुआ ये, पढ़े खबर

स्कॉर्पियों में करोड़ों के MDMA और लाखों के डोडाचूरा की स्मगलिंग, सूचना पर चित्तौड़गढ़ विशेष टीम की नाकाबंदी, अचानक मुठभेड़, तस्करों ने खाकी पर तानी पिस्टल, मौके पर पहुंचा पुलिस बल, फिर हुआ ये, पढ़े खबर

BIG BREAKING: स्कॉर्पियों में करोड़ों के MDMA और लाखों के डोडाचूरा की स्मगलिंग, सूचना पर चित्तौड़गढ़ विशेष टीम की नाकाबंदी, अचानक मुठभेड़, तस्करों ने खाकी पर तानी पिस्टल, मौके पर पहुंचा पुलिस बल, फिर हुआ ये, पढ़े खबर

चित्तौड़गढ़। विगत दिनों से जिला विशेष टीम द्वारा संगठित अपराधों और अपराधियों के खिलाफ संख्यती बरतते हुए धड़पकड़ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस मुख्यालय एवं अन्य उच्चाधिकारियों के निर्देशन में लगातार टीम द्वारा कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में टीम को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। 

जानकारी देते हुए चित्तौड़गढ़ एसपी प्रीति जैन ने बताया कि अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम हेतू विशेष योजनाबध्द तरीके से कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला विशेष टीम के प्रभारी विक्रम सिंह को मंगलवार को मुखबीर की सूचना मिली थी। जिसके बाद विशेष टीम ने भादसोड़ा-आकोला की सीमा पर करूंकडा ग्राम में नाकाबंदी की। 

इस दौरान ग्राम पीपलखेड़ी की और से एक सफेद कलर की स्कॉर्पियों क्रमांक- जी.जे.01.केयू.6331 आती दिखाई दी। जिसे पुलिस ने हाथ देते हुए रोकने का प्रयास किया, तो वाहन चालकों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए अवरोधक लगाएं, और वाहन को रोका लिया। फिर वाहन चालक ने कार को रिवर्स लिया, और पुलिस वाहन को टक्कर मारने का प्रयास किया। फिर पुलिस ने गंभीरता दिखाई, और वाहन को साइड से टक्कर मारी। जिससे वाहन असंतुलित होकर पुलिया से नीचे सरक गया। 

जिसके बाद स्कॉर्पियों कार में सवार दो लोगों ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने का प्रयास किया, और पीछा करती पुलिस टीम पर पिस्टल तानकर फायंरिंग की आड़ में फरार हो गए। फिर विशेष टीम ने घटनाक्रम की सूचना भादसोड़ा थाना प्रभारी विनोद मेनारिया को दी। जिसके बाद थाना प्रभारी मय टीम मौके पर पहुंचे, और स्कॉर्पियों कार की तलाशी ली। 

तलाशी लेने पर कार में से कुल दो किलोंग्राम एमडीएम, 4 क्विंटल 30 किलोंग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा पाया गया। जिसके बाद पुलिस ने एडीएमए, डोडाचूरा और स्कॉर्पियों वाहन को जब्त किया। साथ ही अज्ञात तस्कर आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना भादसोड़ा में अपराध क्रमांक- 8/15, 22 एनडीपीएस एक्ट, 3/25 आर्म्स एक्ट और 307 भादसं की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया। जिसकी जांच निम्बाहेड़ा सदर थाना प्रभारी फुलचंद्र टेलर द्वारा की जा रही है। जब्तशुदा एमडीएमए की अन्तराष्ट्रीय कीमत करीब 2 करोड़ रूपये और डोडाचूरा की कीमत 10 लाख रूपये बताई जा रही है। 

टीम में यह शामिल- 

उक्त कार्यवाही के दौरान प्रभारी जिला विशेष टीम विक्रम सिंह, विनोद मेनारिया, थानाधिकारी भादसोडा, कानि. मुनेन्द्र सिंह, जितेन्द्र, राजदीप, दिनेश कुमार, अजय, चालक कानि. शांतिलाल का रहा। वहीं विशेष योगदान वाहन दिनेश कानि. का रहा, जिसने हथियार बंद तस्कारों को वाहन ले जाने नहीं दिया, और लौटते समय नदी में धकेल कर तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया।