NEWS: सिंगोली पुलिस का जागरूकता कार्यक्रम संपन्न, विद्यार्थियों को दी ड्रग्स-नशा, महिला-बच्चों, यातायात एवं सायबर संबंधी समझाइश, इस स्कूल में हुआ आयोजन, पढ़े खबर

सिंगोली पुलिस का जागरूकता कार्यक्रम संपन्न, विद्यार्थियों को दी ड्रग्स-नशा, महिला-बच्चों, यातायात एवं सायबर संबंधी समझाइश, इस स्कूल में हुआ आयोजन, पढ़े खबर

NEWS: सिंगोली पुलिस का जागरूकता कार्यक्रम संपन्न, विद्यार्थियों को दी ड्रग्स-नशा, महिला-बच्चों, यातायात एवं सायबर संबंधी समझाइश, इस स्कूल में हुआ आयोजन, पढ़े खबर

नीमच। म.प्र. शासन व पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार चलाये जा रहे विशेष अभियान ड्रग्स-नशा, महिला-बच्चो, यातायात एवं सायबर संबंधी अपराधो की रोकथाम हेतु एसपी सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन, एएसपी सुन्दरसिंह कनेश एंव जावद एसडीओपी रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन मे दिनांक- 20 अक्टूबर को शासकीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय झांतला में सिंगोली थाना प्रभारी आर.सी दांगी के नेतृत्व मे जनजागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ।

पुलिस टीम द्वारा छात्र-छात्राओ को पाॅवर पाॅइन्ट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से गुड टच-बेड टच, ऑनलाइन ट्रेफिकिंग, धोखेबाजी, बाल शोषण, महिलाओं एवं बच्चों पर होने वाले अपराधों की रोकथाम, याातायात संबंधी नियमो, ड्रग्स व नशा, साइबर क्राइम, पुलिस कार्यप्रणाली शिक्षा, स्वच्छता व स्वास्थ्य  के संबंध में जानकारी दी। और कानूनी प्रावधानों से अवगत करवाया। 

थाना प्रभारी सिंगोली द्वारा हेल्पाईन न. 1090, 1098, 100, 108, 1930 के बारे मे जानकारी देते हुऐ केरियर काउंसलिंग की। इस अवसर पर थाना सिंगोली के उपनिरीक्षक एसएस चुण्डावत एवं आरक्षक विजेश कुमावत ने भी उक्त अपराधो की रोकथाम के संबंध मे सतर्कता रखकर समय पर पुलिस को सूचना दिये जाने संबंध मे अवगत कराया।

कार्यक्रम में पूर्व संरपंच एवं विधायक प्रतिनिधि उंकारलाल पटेल, शासकीय विद्यालय झांतला के प्राचार्य डी.आर मेघवाल, शिक्षिका सुमन जोशी सहित अन्य शिक्षिकगण मौजूद रहे। इस दौरान कक्षा 9 से 12 वी तक करीब 300 बच्चो ने जागरूकता कार्यक्रम मे हिस्सा लिया और अपनी जिज्ञासाओ को प्रश्न के रूप मे पूछकर उत्तर पाकर संतुष्ट हुऐ और ज्ञानवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालान शिक्षिक जम्बू जैन द्वारा किया गया व आभार प्राचार्य डी.आर मेघवाल द्वारा व्यक्त करते हुऐ संपूर्ण कार्यक्रम बच्चो के लिए दैनिक जीवन मे महत्वपूर्ण, लाभकारी व मार्गदर्शी सिद्ध होगा।