NEWS : नीमच के इस कॉलेज में मनाया NCC का 77वां स्थापना दिवस, विभिन्न प्रतियोगिताओं में इन्होने लिया भाग, परिसर में किया श्रमदान, पढ़े खबर

नीमच के इस कॉलेज में मनाया NCC का 77वां स्थापना दिवस

NEWS : नीमच के इस कॉलेज में मनाया NCC का 77वां स्थापना दिवस, विभिन्न प्रतियोगिताओं में इन्होने लिया भाग, परिसर में किया श्रमदान, पढ़े खबर

नीमच। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रविवार को प्राचार्य डॉ. प्रशांत मिश्रा की अध्यक्षता में NCC के 77 वे स्थापना दिवस समारोह दिनांक 23 नवंबर 2025 रविवार को महाविद्यालय में मनाया गया। जिसके अंतर्गत NCC कैडेट्स द्वारा भव्य मार्च पास्ट और परेड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन NCC अधिकारी डॉ. अशोक कुमार लक्षकार ने किया एवं महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा NCC कैडेट्स को बताया की NCC हमारी जीवन शैली को सकारात्मक उर्जा प्रदान करती है। यह हमें अनुशासित, सभ्य एवं जीवन के नए आयाम स्थापित करने में मदद करती है।

कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय के SD कैडेट् कन्हैया लाल एवं SW कैडेट् सानिया नूरी खान, अर्चना, नैना, वर्षा, पायल ने निबंध लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया। महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले NCC के छात्र व छात्राएं को उपहार प्रदान कर उत्साह वर्धन किया गया। तथा इसके बाद महाविद्यालय के प्राध्यापको एवं NCC कैडेट्स द्वारा सामाजिक कार्य स्वच्छता व श्रमदान किया गया।

इस कार्यक्रम के अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो. अपर्णा रे, प्रो. आशा जैन, प्रो. रचना राजोरा, प्रो. राकेश कस्वां, प्रो. सुनील कुमार, प्रो. चंदा आंजना, संजीव थोरेचा, प्रो. जितेन्द्र परिहार प्रो. सोनू चौहान, प्रो. आभा मेघवाल, प्रो. असरार अंसारी, प्रो. कल्याण सिंह वसुनिया व अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।