BIG NEWS : पहले भाई का निधन, अब सुनील की भी सड़क हादसे में मौत, परिवार में पसरा मातम, सिटी पुलिस जुटी जांच में, ये घटना मालखेड़ा चौराहे की, पढ़े खबर
पहले भाई का निधन

नीमच। जिले के मालखेड़ा चौराहे पर बीती रात एक सड़क हादसा हुआ। जिसमे गंभीर घायल युवक की उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई, घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है, वहीं सिटी पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार, मनासा थाना क्षेत्र के ग्राम बर्डियां जागीर निवासी सुनील गौड़ मालखेड़ा फंटे पर रोड़ क्राॅस कर रहा था। इसी दौरान निम्बाहेड़ा तरह से आ रहे टैंकर ने सुनील को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे सुनील टैंकर के नीचे दब गया। फिर स्थानीय लोगों की मदद से सुनील को टैंकर से नीचे से निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे गंभीर हालत में रैफर कर दिया। उपचार के दौरान शनिवार सुबह सुनील की मौत हो गई, जिसके बाद पीएम कर शव परिजनों को सौंपा। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि, कुछ दिनों पहले ही सुनील के भाई की बीमारी के चलते मौत हो गई थी, और शुक्रवार रात हुए सड़क हादसे के बाद सुनील भी दुनिया छोड़ गया। ऐसे में पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, और यहां मातम पसरा हुआ है।