BIG NEWS : मंदसौर कलेक्टर कार्यालय में जिला स्तरीय जनसुनवाई, DM साहिबा ने सुनी आवेदकों की समस्याएं, फिर अधिकारियों को दिए ये निर्देश, पढ़े खबर

मंदसौर कलेक्टर कार्यालय में जिला स्तरीय जनसुनवाई

BIG NEWS : मंदसौर कलेक्टर कार्यालय में जिला स्तरीय जनसुनवाई, DM साहिबा ने सुनी आवेदकों की समस्याएं, फिर अधिकारियों को दिए ये निर्देश, पढ़े खबर

मंदसौर। जनसमस्याओं के त्वरित समाधान की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा आज सुशासन भवन सभाकक्ष में जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर अदिती गर्ग, अपर कलेक्टर एकता जायसवाल एवं एसडीएम द्वारा कुल 56 आवेदकों की समस्याएं सुनी। कलेक्टर गर्ग ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि, प्रत्येक आवेदन का शीघ्र और संतोषजनक निराकरण सुनिश्चित किया जाए, ताकि आमजन को शीघ्र राहत मिल सके। 

जनसुनवाई के दौरान आए विभिन्न प्रकरणों में त्वरित निर्देश जारी किए गए। मंदसौर निवासी आशा द्वारा ब्याज पर पैसा लेने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग पर एसडीएम मंदसौर को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। भानपुरा निवासी मोहनबाई के भूमि नामांतरण संबंधी आवेदन पर एसडीएम गरोठ को जांच कर निराकरण के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार अमलावद निवासी नंदकिशोर के वारिस प्रमाण पत्र प्रकरण पर एसडीएम मंदसौर को शीघ्र कार्रवाई करने को कहा गया। 

पिपलियामंडी निवासी प्रदीप द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाने संबंधी आवेदन पर तहसीलदार मल्हारगढ़ को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त जनसुनवाई में संबल योजना की राशि दिलवाने, कॉलेज फीस माफी, बिजली मीटर जांच, लाइट बिल भुगतान, सर्वे सुधार, भूमि पट्टा निरस्तीकरण, बीमा राशि भुगतान, केसीसी खाता संचालन एवं नाम नकल से हटवाने जैसे विविध प्रकार के आवेदन प्राप्त हुए।