NEWS: ग्राम देवरी खवासा के शासकीय स्कूल में पदस्थ कैलाशचंद्र कारपेंटर हुए सेवानिवृत्त, ग्रामीणों ने पहनाएं पुष्पाहार, किया भव्य स्वागत, पढ़े खबर

ग्राम देवरी खवासा के शासकीय स्कूल में पदस्थ कैलाशचंद्र कारपेंटर हुए सेवानिवृत्त, ग्रामीणों ने पहनाएं पुष्पाहार, किया भव्य स्वागत, पढ़े खबर

NEWS:  ग्राम देवरी खवासा के शासकीय स्कूल में पदस्थ कैलाशचंद्र कारपेंटर हुए सेवानिवृत्त, ग्रामीणों ने पहनाएं पुष्पाहार, किया भव्य स्वागत, पढ़े खबर

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या 

मनासा। ग्राम देवरी खवासा के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में 34 साल से लगातार शिक्षक पद पर रहकर बच्चो को शिक्षा संस्कार देने वाले शिक्षक कैलाशचंद्र कारपेंटर (निवासी लोडकिया) आज शनिवार को सेवानिवृत्त हुए।

जिपर देवरी ख़वासा में लोगो ने शिक्षक कमलेश कारपेंटर का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। साथ ही पूरे नगर में डीजे ढ़ोल के साथ जुलुस निकाला गया। जगह-जगह नगर वासियों ने सेवानिवृत्त हुए शिक्षक का स्वागत फूल माला से किया गया। वही नवयुवक मित्र मंडल के द्वारा समस्त ग्रामवासियो का सहभोज  रखा गया। शिक्षक अध्यापक कैलाश कारपेंटर द्वारा देवनारायण गेट बना वाया गया। जिसमे एक लाख की राशि प्रधान की गई उनके द्वारा उद्घाटन भी किया गया।