MUNCIPALITY ELECTION : नीमच नगर पालिका चुनाव,वार्ड क्रमांक- 33, पार्षद प्रत्याशी स्वाति चौपड़ा मतदान पर ये बड़ा संदेश, किया आव्हान, पढ़े जरूर
नीमच नगर पालिका चुनाव,वार्ड क्रमांक- 33, पार्षद प्रत्याशी स्वाति चौपड़ा मतदान पर ये बड़ा संदेश, किया आव्हान, पढ़े जरूर
मतदान की अपील...........
"घर-घर साक्षरता ले जाएंगे,
मतदाता जागरूक बनाएंगे.."
नीमच/ नगरीय निकाय के प्रथम चरण का मतदान आज 6 जुलाई को को होने जा रहा है| वार्ड न 33के पार्षद पद के उम्मीदवार स्वाति चौपड़ा ने अपने वार्ड के सभी मतदाताओं से आव्हान किया है,कि नगर सरकार चुनने में अपनी भागीदारी निभाते हुए इस महायज्ञ में अपने मत की आहूति अवश्य देवें| आप सभी के मतदान से ही नगर सरकार अस्तित्व में आएगी जो आप सभी के और नगर के विकास को गति प्रदान करेगी।
"मतदान करना आपका धर्म है,
लोकतंत्र का यह सबसे बड़ा पर्व है"
आपका- स्वाति गौरव चौपड़ा, भाजपा प्रत्याशी वार्ड न 33