BIG NEWS : नीमच के 40 चौराहे पर जाम,स्थाई और अस्थाई दुकानदारों के मामले ने यु पकड़ा तूल,की सड़क पर आये लोग,अब प्रशासनिक अधिकारी पशोपेश में,पढ़े पवनराव शिंदे की ये खबर
नीमच के 40 चौराहे पर जाम,स्थाई और अस्थाई दुकानदारों के मामले ने यु पकड़ा तूल,की सड़क पर आये लोग,
नीमच / आज सुबह जहा फुटकर अस्थाई दुकानदारों ने शहर के प्रमुख बाजार में उनकी दुकाने न लगाए जाने के प्रशासन के फैसले का विरोध जताते हुए विधायक परिहार से चर्चा की थी तो वही अब स्थाई दुकानदारों ने 40 भारत माता चौराहे पर क्या चक्काजाम करते हुए अस्थाई दुकानों को बाजार में न लगगए जाने की मांग को उठा रहे है ऐसे में प्रशसन के सामने बड़ी ही पशोपेश वाली स्थतिया निर्मित हो गई है,
गौरतलब है की दीपावली के सीजन में शहर के प्रमुख टैगोर मार्ग पर हर वर्ष अशांति दुकाने लगती है जहा से लोग अपनी खरीददारी करते है पर यातायात व्यवस्था इसके चलते काफी बाधित होती है ऐसे में इस बार प्रशासन ने इस बाजार को स्थानीय मिडिल स्कूल में लगाए जाने का निर्णय लिया था जिसके बाद आज ये दुकानदार अपने स्थान के परिवर्तन के विरोध में सड़क पर उतर आये और उन्हें यथावत ही अपनी दुकाने लगाए जाने की मांग करने लगे,
जबकि दूसरी और आज दोपहर में बोहरा गली सहित स्थाई दूकानदार भी अब सड़क पर उतर हुए अस्थाई दुकानों का विरोध करते हुए 40 चौराहे पर जाम लगा कर बेथ गए है जिसके चलते यातायात प्रभावित हो रहा है जिन्हे प्रशानिक अधिकारी समझाने में लगे हुए है,इन दुकानदारों का कहना है की साल भर वे इस सीजन का इंतजार करते है ऐसे में अस्थाई दुकानदारों के चलते उनके व्यापर व्यवसाय पर काफी प्रभाव पड़ता है लोग उन तक पहुंच ही नहीं पाते है ऐसे में उनके रोजगार को भी प्रशासन को देखना चाहिए ,
वही प्रशासनिक अधिकारी फ़िलहाल दोनों ही पक्षों की बातो को सुनते हुए उन्हें समझे देने के काम में लगे हुए है और हो सकता है की आज शाम तक कोई निर्णय इस मामले में लेते हुए कोई बीच का रास्ता निकाल लिया जाये ,