BIG NEWS : पिपलियामंडी पहुंची GST विभाग की टीम, इस फर्म पर शुरू की ताबड़तोड़ कार्यवाही, संचालक ने आखिर कहां की चूंक, पढ़े खबर
पिपलियामंडी पहुंची GST विभाग की टीम

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर
मंदसौर। जिले के पिपलियामंडी नगर में श्रीनाथ ट्रेडर्स नामक फर्म पर जीएसटी विभाग ने ताबड़तोड़ कार्यवाही की है, गुरुवार की शाम उज्जैन से अचानक जीएसटी की टीम पिपलियामंडी में मौजूद श्रीनाथ ट्रेडर्स फर्म के संचालक उमेश फरक्या के यहां पहुंची, और ताबड़तोड़ कार्यवाही शुरू की।
बताया जा रहा है कि, संचालक उमेश फरक्या द्वारा लंबे समय से सलिया कारोबार से जुड़े होकर जीएसटी में अनियमितता कर रहा था। इसी के चलते करीब पांच अधिकारियों की गठित टीम गुरूवार शाम पिपलियामंडी बायपास रोड़ स्थित श्रीनाथ ट्रेडर्स पर रेड डालने पहुंची है, फिलहाल टीम द्वारा जांच पड़ताल जारी है।