खुलासा: पिपलियामंडी पुलिस की कार्यवाही, बाइक से तस्करी करते दो को पकड़ा, काले सोने की बड़ी खैप बरामद, मंदसौर जिले का दशरथ और राहुल गिरफ्तार, पढ़े खबर

खुलासा: पिपलियामंडी पुलिस की कार्यवाही, बाइक से तस्करी करते दो को पकड़ा, काले सोने की बड़ी खैप बरामद, मंदसौर जिले का दशरथ और राहुल गिरफ्तार, पढ़े खबर

खुलासा: पिपलियामंडी पुलिस की कार्यवाही, बाइक से तस्करी करते दो को पकड़ा, काले सोने की बड़ी खैप बरामद, मंदसौर जिले का दशरथ और राहुल गिरफ्तार, पढ़े खबर

मंदसौर, पुलिस मुख्यालय द्वारा अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ के अभियान के दौरान कार्यवाही हेतु एसपी अनुराग सुजानिया द्वारा निर्देश दिये थे, जो एएसपी गौतम सोलंकी एवं मल्हारगढ़ प्रभारी एसडीओपी मनोज रत्नाकर के मार्गदर्शन एवं पिपलियामंडी थाना प्रभारी नरेन्द्र कुमार यादव के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम को सफलता मिली है। 

जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी होने की सूचना मुखबीर द्वारा मिली, इस पर उनि. सत्तैन्द्र सैनी व टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए खात्याखेडी रोड़ रुई की फेक्ट्री के पास पिपलियामंडी से बजाज पल्सर बाइक क्रमांक- MP.44.MQ.7329 के चालक दशरथ पिता लक्ष्मीनारायण पाटीदार (30) निवासी मिलनाखेड़ा व पीछे बेठै राहुल पिता रमेशचन्द्र पंवार (23) निवासी ग्राम कामलिया की तलाशी ली 

इस दौरान उनके कब्जे वाले सफेद रंग के थैले से 02 किलो 700 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम व 2 एंड्रायड मोबाईल एवं बजाज पल्सर बाइक जप्त किया गया है व आरोपीयों को गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेवचना मे लिया गया। आरोपी से अवैध मादक पदार्थ अफीम के स्त्रोत के संबंध में पुछताछ की जा रही है ।

सराहनिय कार्य- 

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नरेन्द्र कुमार यादव, उनि. सतैन्द सैनी, का. प्रआर रामनारायण नागदा, आरक्षक वीपी सिंह, जितेन्द्र मालोदे, देवेन्द्र सिंह हाडा, जितेन्द्र नागदा एवं आर. चालक सुन्दरसिंह का सराहनीय योगदान रहा। जिनको की पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रथक से पुरस्कृत किया जावेगा।