APRADH: नई आबादी क्षेत्र में लगा रहे थे दांव पर दांव, अचानक सुवासरा पुलिस ने दी दबिश,6 आरोपी गिरफ्तार, तो हजारों की नगदी भी बरामद, पढ़े खबर
नई आबादी क्षेत्र में लगा रहे थे दांव पर दांव, अचानक सुवासरा पुलिस ने दी दबिश,6 आरोपी गिरफ्तार, तो हजारों की नगदी भी बरामद, पढ़े खबर
मंदसौर। पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया के द्वारा जिले में सट्टा जुआ विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ महेन्द्र तारनेकर अनुविभागिय अधिकारी सीतामऊ शेरसिंह भूरिया के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी सुवासरा शिवकुमार यादव के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम ने नई आबादी कस्बा सुवासरा से ताश पत्ती का जुआ खेलते 6 आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की। वहीं एक आरोपी मौके से भागने में सफल हो गया। पकड़ाए आरोपियों से हजारों रुपयों की नगदी बरामद की गई।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 22.02.2022 को थाना सुवासरा को रात्री में 11.00 बजे मुखबीर सूचना पर दबिश देते हुए जुआ खेलते सुनील पिता रमेश वाल्मिकी 22 साल निवासी नई आबादी सुवासरा, प्रदीप पिता शंभुलाल कुमावत 26 साल निवासी थाने के पीछे सुवासरा, भाया उर्फ भारत पिता दलसिंह बंजारा 45 साल निवासी बंजारा मोहल्ला सुवासरा, सलमान पिता शकील एहमद मुसलमान 35 साल निवासी नई आबादी सुवासरा, पिरुलाल पिता सुरजमल बैरवा 34 साल निवासी कुम्हार मोहल्ला सुवासरा एवं सलीम एहमद पिता शकील एहमद मुसलमान 33 साल निवासी नई आबादी सुवासरा को रंगेहाथ गिरफ्तार किया। वहीं बबलू पिता बिसन बंजारा निवासी नई आबादी सुवासरा मौके से फरार हो गया। जिनसे पुलिस ने 16000 रुपये की नगदी 52 व ताश पत्ती बरामद की ओर धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
उक्त कार्यवाही निरीक्षक शिवकुमार यादव थाना प्रभारी पुलिस थाना सुवासरा, उनि.राजाराम वर्मा, कार्य.प्रआ. मुनव्वर उद्दीन, मनीष शर्मा, आर. जगदीश डाबे, मधुसुदन, विपिन नैन, मोतीलाल यादव, योगेश शर्मा, कोशलेन्द्रसिंह, हैमन्त भट्ट, कमल नैन के द्वारा की गई।