BIG NEWS: पशु आहार के कट्टों के बीच भरा मादक पदार्थ, नीमच-निम्बाहेड़ा रोड़ पर मिली नयागांव पुलिस, ट्रक की तलाशी में खुला बड़ा राज, मौके से दो तस्कर गिरफ्तार, पढ़े खबर
पशु आहार के कट्टों के बीच भरा मादक पदार्थ, नीमच-निम्बाहेड़ा रोड़ पर मिली नयागांव पुलिस, ट्रक की तलाशी में खुला बड़ा राज, मौके से दो तस्कर गिरफ्तार, पढ़े खबर
नीमच। एसपी सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन, एएसपी एस.एस. कनेश, जावद एसडीओपी रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन में एवं जावद थाना प्रभारी राजेशसिंह चैहान के नेतृत्व में चौकी प्रभारी नयागांव उ.नि. सुमित मिश्रा की टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी एवं नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत कुल 1 क्विंटल 90 किलो ग्राम डोडाचूरा एवं ट्रक क्र- पी.बी.23.जे.1891 सहित 2 तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
जानकारी के अनुसार दिनांक 7.06.2022 को अवैध मादक पदार्थ की धरपकड व नाकाबंदी हेतु कानका फण्टा तुलसी होटल के सामने नीमच-निम्बाहेडा हाईवे फोरलेन पर मुखबीर सूचना पर नीमच तरफ से ट्रक क्र. पी.बी.23.जे.1891 को आते दिखा। जिसको हमराह फोर्स की मदद से रोका। ट्रक के पीछे डाले में जानवरों के खाने के पशु आहार के कट्टो के बीच में काले रंग के कट्टों के अन्दर अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा भरकर रखा था। उसके उपर नीले रंग का त्रिपाल ढका हुआ था।
उक्त ट्रक को शमशेरसिंह चला रहा था, तथा उसके पास में क्लीनर सीट पर उसका साथी निर्मल बैठा हुआ था। ट्रक की तलाशी लेते काले रंग के कट्टों में 1 क्विंटल 90 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा को एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुए जप्त किया गया।
साथ ही मौके से आरोपी ट्रक चालक शमशेरसिंग पिता अमरसिंग मालवि शेख सिख (50) निवासी ग्राम भागौर पोस्ट इकलाह तहसील खन्ना जिला लुधियाना पंजाब और क्लिनर निर्मल पिता रामचंद सिख (44) निवासी भानरी पोस्ट ओजितपुर तहसील पटियाला जिला पटियाला पंजाब को मौके पर गिरफ्तार कर थाना जावद पर अपराध क्र. 243/22 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में डोडाचूरा के स्त्रोतों एवं रिसीवर के संबंध में पूछताछ की जा रही है। आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जायेगा।
उक्त कार्यवाही में सउनि. शिवलाल कलमी, प्रआर. प्रशान्त जयन्त, विनोद फलसावदिया, महेश तोमर, आरक्षक देवीलाल डिगा, वीरेन्द्रसिंह, तेजसिंह, बलराम पाटीदार और मुकेश प्रजापत का सराहनीय योगदान रहा।