BIG NEWS: कार में भरी राजस्थान की शराब, और डिलेवरी देने निकला युवक, बीच में दिखी मंदसौर पुलिस, तो छोड़ा वाहन, फिर ईश्वरसिंह ने लगाई दौड़, पढ़े खबर

कार में भरी राजस्थान की शराब, और डिलेवरी देने निकला युवक, बीच में दिखी मंदसौर पुलिस, तो छोड़ा वाहन, फिर ईश्वरसिंह ने लगाई दौड़, पढ़े खबर

BIG NEWS: कार में भरी राजस्थान की शराब, और डिलेवरी देने निकला युवक, बीच में दिखी मंदसौर पुलिस, तो छोड़ा वाहन, फिर ईश्वरसिंह ने लगाई दौड़, पढ़े खबर

मंदसौर। रूनिजा चौकी पुलिस ने रविवार रात देवपुरा नागर फंटा व डोकरखेड़ी के बीच घेराबंदी की, इस बीच किशोरपुरा निवासी ईश्वरसिंह पुलिस को देख मौके पर ही अल्टो कार छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने कार की तलाशी ली, तो डिक्की से 21 पेटी राजस्थान की अंग्रेजी शराब मिली, जो पुलिस ने कार सहित जब्त की है।

सुवासरा टीआई शिवांशु मालवीय ने बताया कि, पुलिस ने देवपुरा नागर फंटा-डोकरखेड़ी रूनीजा में घेराबंदी की। इस दौरान डग की और से आ रही कार एमपी.14.सीडी.0768 आती दिखाई, पुलिस उसे रोकती उससे पहले ही चालक ईश्वरसिंह पिता वजेसिंह निवासी किशोरपुरा पुलिस को देख कार मौके पर ही छोड़कर भाग निकला। 

पुलिस ने कार की तलाशी ली, तो उसकी डिक्की से राजस्थान की 21 पेटी अंग्रेजी शराब भरी हुई मिली। यह शराब राजस्थान से अवैध रूप से परिवहन कर ले जाई जा रही थी। पुलिस ने 21 पेटी शराब सहित कार भी जब्त की और मामले में आरोपित ईश्वरसिंह निवासी किशोरपुरा के खिलाफ (34) 2 आबकारी एक्ट में मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।