BIG BREAKING: पुलिस का लोगों लगा वाहन, और नंबर प्लेट भी फर्जी, खाकी ने रोका, तो जेक-जरिये से छुड़वाने की कोशिश, अब SP ने लिया बड़ा एक्शन, आरक्षक देवेन्द्र सिंह निलंबित, क्या है मामला...! पढ़े ये खबर
पुलिस का लोगों लगा वाहन, और नंबर प्लेट भी फर्जी, खाकी ने रोका, तो जेक-जरिये से छुड़वाने की कोशिश, अब SP ने लिया बड़ा एक्शन, आरक्षक देवेन्द्र सिंह निलंबित, क्या है मामला...! पढ़े ये खबर
रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर
मल्हारगढ़। नारायणगढ़ थाने की बूढ़ा चौकी क्षेत्र से चौका देने वाला एक मामला सामने आया है, यहां पुलिस ने चोरी की बोलेरो को पकड़ा है, जिसे मल्हारगढ़ थाने पर तैनात डायल 100 का चालक राहुल झाला चला रहा था। जब ये बात नारायणगढ़ थाने में पदस्थ आरक्षक देवेंद्र सिंह को पता चली, तो उसने चौकी प्रभारी को फोन लगाया, और चोरी की गाड़ी छोड़ने की बात कहीं। जिसके बाद मामला जिला पुलिस कप्तान तक पहुंचा, और उन्होंने बड़ा एक्शन लेते हुए आरक्षक को लाइन निलंबित दिया।
एसपी द्वारा जारी आदेश के अनुसार गुरूवार-शुक्रवार की दरमियानी रात बूढ़ा चौकी प्रभारी द्वारा पुलिस को मोनो लगे एक संदिग्ध वाहन को रोका, जिसे चेक करने पर उसमे फर्जी नंबर प्लेट, बिना चेचिस व इंजन नं. तथा पिछली सीट के बिना अवैध रूप से चलाते पाया गया। अवैध रूप से चलित उक्त वाहन के संबंध में नारायणगढ़ थाने पर अपराध क्र./149/2023 धारा- 420, 467, 468, 471, 379, 102 भादवि का वाहन चालक राहुल झाला के विरुद्ध पंजीबद्ध किया गया है।
प्रकरण में नारायणगढ़ थाने पर पदस्थ आरक्षक देवेन्द्र सिंह द्वारा चौकी द्वारा बूढ़ा पर पहुंच उक्त संदिग्ध वाहन को छुड़ाने हेतु प्रयास किया। जिससे प्रकरण में प्रथम दृष्टया आरक्षक देवेन्द्र सिंह थाना नारायणगढ़ का संदिग्ध आचरण होना परिलक्षित होता है। उपरोक्तानुसार बरते गये संदिग्ध आचरण के लिये आरक्षक देवेन्द्र सिंह थाना को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया, और रक्षित केन्द्र मंदसौर संबद्ध किया गया।
उक्त निलंबित आरक्षक को निलंबन अवधि के दौरान नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी, तथा वह बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेगे।