BIG NEWS: बाइक पर काले सोने की तस्करी, और पशुपतिनाथ मंदिर का रास्ता, सुचना पर कोतवाली पुलिस की घेराबंदी, फिर मादक पदार्थ की बड़ी खैप जप्त, मौके से तस्कर भी गिरफ्तार, पढ़े ये खबर
बाइक पर काले सोने की तस्करी

मंदसौर। एसपी अनुराग सुजानिया (भापुसे) द्वारा समस्त थाना प्रभारी को अवैध मादक पदार्थ का परिवहन, भंडारण एवं विक्रय पर रोकथाम करने हेतु ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे। जिसके पालन में सोमवार को एएसपी गौतम सिंह सोलंकी के मार्गदर्शन में सीएसपी सतनाम सिंह, कोतवाली थाना प्रभारी अमित सोनी के द्वारा थाने में पदस्थ सउनि लक्ष्मण खराड़ी को फोर्स के साथ आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। फिर कार्यवाही करते हुए पशुपतिनाथ धर्मशाला के सामने चन्दरपुरा रोड़ पर मुखबीर सुचना पर घेराबंदी की। इस दौरान एक बाइक क्रमांक एमपी.14.एनए.5596 से 1 किलो 700 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफिम (किमती 2 लाख) का जप्त किया व आरोपी को गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार सोमवार को कोतवाली थाना प्रभारी अमित सोनी द्वारा सउनि लक्ष्मण खराड़ी हमराही फोर्स के मुखबीर सुचना के आकस्मिक घेराबंदी करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके पालन में सउनि खराड़ी द्वारा टीम के साथ पशुपतिनाथ धर्मशाला के सामने चन्दरपुरा रोड़ पर घेराबंदी की गई। इस दौरान संदिग्ध बाइक क्रमांक एमपी.14.एनए.5596 के धर्मशाला के सामने से अचानक पलट कर भागने लगे।
जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर रोका और एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुए वाहन चालक आरोपी प्रहलाद पिता जवाहरलाल साहु (47) निवासी पिपलिया कराड़िया के कब्जे वाली बाइक से 1 किलो 700 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफिम जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार। आरोपी के विरुद्ध थाने में अपराध क्रमांक 417/2023 धारा- 8/18 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। अब आरोपी से अवैध मादक पदार्थ अफिम के स्रोत के संबंध मे पूछताछ की जा रही है।
सराहनीय कार्य-
उक्त कार्याही में निरीक्षक अमित सोनी, सउनि लक्ष्मण खराड़ी, प्रआर मुनव्वरउद्दीन शेख, आरक्षक हरिश यादव, नवाज शरीफ और चालक अजहर मेव का विशेष योगदान रहा है।