BIG NEWS : लक्जरी कार में अवैध नशा लेकर निकले तस्कर, सूचना मिलते ही कंजार्डा चौकी पुलिस ने घेरा, फिर डोडाचूरा की बड़ी खैप जप्त, ये तीन आरोपी भी गिरफ्तार, पढ़े खबर

लक्जरी कार में अवैध नशा लेकर निकले तस्कर

BIG NEWS : लक्जरी कार में अवैध नशा लेकर निकले तस्कर, सूचना मिलते ही कंजार्डा चौकी पुलिस ने घेरा, फिर डोडाचूरा की बड़ी खैप जप्त, ये तीन आरोपी भी गिरफ्तार, पढ़े खबर

नीमच। मुख्यमंत्री म.प्र. शासन व्दारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी एवं नशे के विरुध्द चलाये जा रहे प्रदेशव्यापी विशेष अभियान के तहत एसपी अंकित जायसवाल द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी पर अंकूश लगाने हेतु विशेष अभियान व वाहन चेकिंग का अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस चौकी कंजार्डा थाना मनासा को बडी सफलता मिली। 

एसपी अंकित जायसवाल, एएसपी नवलसिह सिसोदिया, एसडीओपी सुश्री साबेरा अंसारी के निर्देशन में मनासा थाना प्रभारी शिव रघुवंशी के नेतृत्व में पुलिस चौकी कंजार्डा टीम द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग की वेगेनार कार आरजे.05.सीए.3917 से 53 किलो 680 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा परिवहन करते जप्त किया गया। 

साथ ही आरोपीगण रामदेव पिता महावीर लोहार (40) निवासी काबरिया थाना केकडी, गोविन्दसिह पिता जोगराजसिह राजपूत (35) निवासी देवली थाना देवली जिला टोंक व गणेशलाल पिता राजुराम धाकड (42) निवासी काबरिया थाना केकडी जिला अजमेर को गिरफ्तार किया गया। उक्त अवेध मादक पदार्थ तस्करी में ओर कौन कौन लोग है, उनके विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही की जा रही है। इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा व उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा है।