BIG NEWS : पिकअप में मादक पदार्थ की तस्करी, सुचना पर सरवानिया चौकी पुलिस ने घेरा, डोडाचूरा की बड़ी खैप जप्त, तो आरोपी भी गिरफ्तार, आखिर कौन है मनासा क्षेत्र का गोरीशंकर, पढ़े खबर

पिकअप में मादक पदार्थ की तस्करी

BIG NEWS : पिकअप में मादक पदार्थ की तस्करी, सुचना पर सरवानिया चौकी पुलिस ने घेरा, डोडाचूरा की बड़ी खैप जप्त, तो आरोपी भी गिरफ्तार, आखिर कौन है मनासा क्षेत्र का गोरीशंकर, पढ़े खबर

नीमच। एसपी अंकित जायसवाल के कुशल निर्देशन में जिले में अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत, एएसपी नवल सिंह सिसोदिया, एसडीओपी सुश्री निलेश्वरी डाबर एवं थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा के मार्गदर्शन एवं सरवानिया महाराज चौकी उनि असलम पठान के नेतृत्व में चौकी की टीम द्वारा बोलेरो पिकअप क्रमांक- एमपी.43.जी.4451 से परिवहन किया जा रहा 02 क्विंटल 05 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा छिलका जप्त कर 01 तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

जानकारी के अनुसार, सरवानिया महाराज पुलिस चौकी को अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा के परिवहन के संबंध में मुखबीर सूचना प्राप्त होने पर टीम द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए सरवानिया-मेलानखेडा रोड़ पंचमुखी बालाजी मंदिर आंकली तिराह पर नाकाबन्दी कर सफेद रंग की बोलेरो पिकअप एमपी.43.जी.4451 से अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा प्लास्टिक के काले रंग 08 कट्टे व सफेद रंग के 03 कट्टे कुल 11 कट्टों में भरा 02 क्विंटल 05 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा छिलका जप्त किया।

साथ ही मौके से आरोपी गोरीशंकर उर्फ रोशन पिता कचरूलाल कुशवाह (30) निवासी चपलाना थाना मनासा के कब्जे वाली बोलेरो पिकअप से जप्त कर उसे गिरफ्तार किया, और पुछताछ करते आरोपी द्वारा उक्त डोडाचुरा मनासा क्षेत्र से लाना बताया। आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया। प्रकरण में आरोपी से डोडाचूरा के स्त्रोतों के संबंध में पूछताछ व अनुसंधान जारी है।