NEWS : इन दो संस्थाओं का सामूहिक तत्वाधान, जावी गांव में लगाएं सकोरे, पक्षियों को मिलेगा पेयजल, पढ़े खबर
इन दो संस्थाओं का सामूहिक तत्वाधान
नीमच / जावी। ग्रामीण प्रतिभा प्रोत्साहन मंच मध्य प्रदेश एवं एक्टिव माइंड कोचिंग क्लासेस बोरखेड़ी कलां के सामूहिक तत्वावधान में भीषण गर्मी में मूक पक्षियों की प्यासे कंठों की प्यास बुझाने की दृष्टि से पेयजल हेतु स्कूल परिसर, औषधालय और मंदिरों पर सकोरा (मिट्टी के जलपात्र) लगाने का अभियान जावी में शा.मा.वि. जावी से प्रारंभ हुआ। सकोरा लगाओ अभियान अंतर्गत शासकीय माध्यमिक विद्यालय, ग्राम पंचायत भवन, शिव मन्दिर नई आबादी, शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय पर सकोरे लगाएं और पानी भरने की जिम्मेदारी दी।
अभियान में मंच के प्रदेशाध्यक्ष दिलीप पाटीदार जावी, शा.मा.वि जावी संस्था प्रधान बी.एल. मानावत, शिक्षिका श्रीमती रेणु मेड़तवाल, स्वास्थ्य रक्षक दिलीप मेड़तवाल, ग्राम पंचायत जावी सचिव बगदीराम मेघवाल, सहायक सचिव रूपेश पाटीदार, संगणक विनोद पाटीदार, डाक विभाग से गोविंद खिंचावत, आयुर्वेद चिकित्सक संजय उपाध्याय, एमपीईबी लाइनमैन अनिल नागदा, सौम्य पाटीदार, सुनील बैरागी, नरेंद्र (बबलू) आर्य सहित अन्य कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ताओं का सराहनीय सहयोग रहा। सकोरा लगाओ अभियान का सफल संचालन व आभार दिलीप पाटीदार जावी ने किया।