BIG BREAKING : जावद यूको बैंक मैनेजर की संदिग्ध हालत में मौत,अपने ही फ्लेट पर इस हालत में यु मिला शव,रतलाम से भी निकला ये कनेक्शन,पुलिस जुटी जाँच में,पढ़े ये खबर
जावद यूको बैंक मैनेजर की संदिग्ध हालत में मौत,अपने ही फ्लेट पर इस हालत में यु मिला शव,
नीमच / आज सुबह जावद यूको बैंक के मैनेजर की संदिग्ध अवस्था में लाश उनके ही फ्लेट पर मिली जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया और पीएम करवाते हुए अब इस मामले में जाँच की जा रही है,
मिली जानकारी के अनुसार यूको बैंक के मैनेजर दिनेश पिता सज्जन सिंह सोनगरा अपने जावद नगर के फ्लेट में ही मृत अवस्था में मिले जिसके बाद इसकी खबर पुलिस में दी गई और मोके पर अधिकारी पहुंचे और फिर मृतक दिनेश की लाश को पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया,मृतक दिनेश सोनगरा रतलाम जिले के धमनोर का रहने वाला है और परिजन भी जानकारी मिलने के बाद जावद पहुंच गए है,
पुलिस के मुताबिक फ़िलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता ही दिनेश की मौत कैसे हुई,अधिकारियो का कहना है की पीएम के बाद ही रिपोर्ट आने पर ही कैसे मौत हुई है ये जानकारी मिल पायेगी हम अपनी जाँच कर ही रहे है,