BIG BREAKING: चाबी के साथ चोर भी मास्टर, पहले कई चोरियां, अब फिर लगाया शातिर दिमाग, सीमेंट से भरा ट्रैक्टर किया गायब, शिकायत पर YD नगर पुलिस का एक्शन, महज 5 घंटों में खुलासा, मनासा के इस गांव का विनोद गिरफ्तार, पढ़े ये खबर
चाबी के साथ चोर भी मास्टर, पहले कई चोरियां, अब फिर लगाया शातिर दिमाग, सीमेंट से भरा ट्रैक्टर किया गायब, शिकायत पर YD नगर पुलिस का एक्शन, महज 5 घंटों में खुलासा, मनासा के इस गांव का विनोद गिरफ्तार, पढ़े ये खबर
मंदसौर। इन दिनों लगातार बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्र तारणेकर एवं नगर पुलिस अधीक्षक परमाल सिंह मेहरा के मार्गदर्शन तथा तथा वायड़ी नगर थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र पाठक के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम ने सीमेंट से भरे ट्रेक्टर-ट्रॉली चोरी मामले से 5 घंटे में पर्दा उठाने सफलता हासिल की। वहीं शातिर चोर को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
जानकारी के अनुसार दिनांक 28.03.2022 को फरियादी राजेश पिता गंगाराम प्रजापति 35 साल निवासी लेबर कालोनी नई आबादी मंदसौर ने सुबह थाना उपस्थित आकर जुबानी रिपोर्ट दर्ज कराया कि कल दिनांक 27.03.22 को रात्रि 08.00 बजे जे.के. सीमेन्ट के 150 बेग महिन्द्रा ट्रेक्टर क्रमांक एम.पी. 14 ए.डी. 2044 में लोड करवाकर ट्राँसपोर्ट नगर में डिपो के पीछे ट्रेक्टर को खड़ा किया था। जिसकी डिलीवरी आज सुबह निरधारी स्थित जय अंबे ट्रेडर्स पर देनी थी। सुबह करीब 06 बजे ट्रेक्टर मालिक/चालक राजेश प्रजापति डिपो पर पहुंचा तो उसका ट्रेक्टर जिसमें 150 बेग सीमेन्ट के लोड थे डिपो के आस पास कहीं नहीं मिलने पर सूचना थाने पर दी गई।
पीडि़त की शिकायत पर वायड़ी नगर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अपनी कार्यवाही को तुरंत ही आगे बढ़ाया। इस दौरान पुलिस टीम के द्वारा टोल टेक्स की विडियों फुटेज तथा मुखबिरी के आधार पर संदेही विनोद सेन पिता घीसालाल सेन 40 साल निवासी आकली थाना मनासा जिला नीमच को अभिरक्षा में लेकर पुछताछ की तो उसने अपना अपराध स्वीकार किया। वहीं आरोपी द्वारा पूछताछ में खुलासा किया गया कि अपने काम को अंजाम देने से पहले वह सुने स्थानों की रैकी कर बाइक व अन्य वाहनों की मास्टर चाबी के जरिये वारदात को अंजाम देते थे।
बाद में पकड़ाये आरोपी बताये अनुसार ग्राम सुण्डी थाना कुकड़ेश्वर से महिन्द्रा कम्पनी का लाल रंग का ट्रैक्टर, पीले रंग की ट्रॉली जिसमे जे.के. सुपर सीमेन्ट की कुल 150 बोरी कुल मशरूका 10 लाख रूपये का जप्त कर कब्जा पुलिस लिया जाकर आरोपी विनोद सेन को न्यायालय पेश किया गया।
आपराधिक रिकॉर्ड- आरोपी विनोद सेन पर म.प्र. तथा राजस्थान के विभिन्न थानो मे चोरी करने, चोरी का मशरूका खरीदने तथा मारपीट से संबंधित कुल 06 अपराध पूर्व से पंजीबद्ध है तथा आरोपी थाना मनासा जिला नीमच का निगरानी बदमाश है।
इनकी रही कार्यवाही-
सीमेंट से भरे ट्रेक्टर-ट्राली की चोरी के मामले में आरोपी को पकडऩे की कमान जहां वायडी नगर थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र पाठक द्वारा संभाली गई। वहीं उनके साथ उनि. विनय बुन्देला, प्रआ. चन्द्रप्रकाश, सुशील यादव, नरेन्द्र सांवलिया, मंगलसिंह, संजय जादोन, आर. पुष्कर धनगर, राकेश मईडा, तथा थाना कुकडेश्वर से प्रआ. नरेन्द्र मालवीय, जीवन बारीवाल का सराहनीय योगदान रहा।