BIG BREAKING: नीमच-सिंगोली रोड़ पर हादसा, असंतुलित होकर पलटा ट्रक, बाइक सहित ये नीचे दबे, मौके पर मची अफरा-तफरी, लोगों की भीड़ जमा, पढ़े शिवनंदन छिपा की खबर
नीमच-सिंगोली रोड़ पर हादसा

नीमच। नीमच-सिंगोली रोड़ पर अभी-अभी एक सड़क हादसा हुआ है। यहां ग्राम उमर स्थित मुख्य मार्ग पर इंदौर से जयपुर के लिए जा रहा कैले से भरा ट्रक असंतुलित होकर पलट गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। वहीं लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।
इस घटना में कोई जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन ट्रक पलटने से हरा-भरा पेड़, दो बाइक और बाबू लौहार द्वारा बनाए गए दरवाजे सहित अन्य सामग्रियां क्षतिगस्त हो गई। वहीं जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची है। बताया जा रहा है कि, कार चालक को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ।