BIG NEWS : राम नवमी पर मनासा में शारीरिक प्रधान कार्यक्रम संपन्न, स्वयंसेवक हुए सम्मिलित, तो इन्होंने अपने उद्भोदन में कहीं बड़ी बात, पढ़े खबर
राम नवमी पर मनासा में शारीरिक प्रधान कार्यक्रम संपन्न

मनासा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपने शताब्दी वर्ष में देशभर में अनेकों कार्यक्रम कर रहा है, पुरे भारत वर्ष में विभिन्न जगहों पर अलग-अलग प्रकार से समाज में जागृति आए, उसके लिए कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है, इसी कड़ी में रामनवमी पर मनासा में शारीरिक प्रधान कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें पूरे मनासा खण्ड से स्वयंसेवक सम्मिलित हुए, कार्यक्रम में खण्ड संघचालक अनिल सोनी, अतिथि रूप में सुरेश पाटीदार सेवानिवृत्त शिक्षक, मुख्य वक्ता जिला सहकार्यवाह विश्वास यादव मंचासीन रहे।
मुख्य वक्ता विश्वास ने अपने उद्बोधन में बताया कि, संघ समाज मे पंच परिवतर्न की आशा रखता है यदि ये हो गए तो भारत को परम वैभव पर जाने से कोई नही रोक सकता, देश भक्ति बोलने की या नारे लगाने की नही है बल्कि मन से करने का काम है, समरसता युक्त समाज के निर्माण के लिए मन मे बसे अहंकार को खत्म कर सर्वे भवंतु सुकिन की भावना को चिरतार्थ करना होगा, अनेकों अंगों से मिलकर यह शरीर बना है यदि कोई अंग शरीर से अलग हो जाए तो न वो अंग किसी काम का रहता है और साथ ही शरीर भी हानि में ही रहता है।
इसी तरह यदि समाज मे या आपस मे यदि कोई मतभेद हो जाए तो वह मनभेद तक न पहुँचे इस बात का विशेष ख्याल रहे, जो भारत मे प्राचीन काम में आक्रांताओं द्वारा हुआ वह पुनः न दोहराया जाए उसके लिए हमें समाज मे समरसता का भाव लाना होगा, वासुदेव कुटुंबकम की भावना हर हिन्दू में रहे, परिवार में संस्कार हो, सभी साथ मे रहे, बच्चों में संस्कार रहे, हमें एक परिवार रहना है फैमिली नही बनना है, परिवार में हर रिश्ता होता है, आज के युग मे युवा पीढ़ी गलत दिशा में जा रही है यदि परिवार सामूहिक रहे तो यह कुरुतिया नही होगी। कार्यक्रम में समाज से अनेकों माताएं एवं प्रबुद्धजन उपस्तिथ रहे।