NEWS: किसान की चिंता, फसले ना हो बर्बाद, इंद्रदेव को प्रसन्न करने की तैयारी, सामूहिक रूप से की देवी-देवताओं की पूजा अर्चना, मनाई उज्जैनी, पढ़े खबर

किसान की चिंता, फसले ना हो बर्बाद

NEWS: किसान की चिंता, फसले ना हो बर्बाद, इंद्रदेव को प्रसन्न करने की तैयारी, सामूहिक रूप से की देवी-देवताओं की पूजा अर्चना, मनाई उज्जैनी, पढ़े खबर

जीरन। अच्छी वर्षा हो ऐसी कामना को लेकर हरवार मे रविवार को उज्जैनी मनाई पहला सावन बीत गया लेकिन गांव के ताल तलैया पड़े हैं खाली फसल तो ठीक-ठाक हैं  लेकिन पानी की जरूरत है इसके तहत सभी ने अपने घरों से बाहर जाकर खेतो में भोजन बनाया, ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से सभी देवी देवताओं की पूजा अर्चना की अपने अपने खेतों पर भोजन बनाकर इन्द्रदेव का भोग लगा खेड़ा पूजन आदि कर हवन किया। 

जहां जोड़ा बावजी की भभूती व अन्य सामग्री से परिपूर्ण जल का छिड़काव पशुधन पर किया  जिससे कि पशुओं में किसी प्रकार की व्याधि बीमारी ना आए  अच्छी वर्षा तथा खेतों में फसल को बचाने के लिए ग्रामीणों ने खेतों में जाकर देवता पूजन करते हुए खेतों पर भोजन बनाया और प्रभु को भोग लगाकर अच्छी वर्षा की कामना की।

ग्रामीणों ने बताया कि, यदि अब बारिश नहीं होती हैं, खेतों में उगी फसल सुख जाएगी जिससे फसल पूरी तरह से बिगड़ जाएगी और उत्पादन प्रभावित होगा। लोगों ने गांव से बाहर भोजन बनाकर उज्जैनी मनाई। चूरमा-लड्डू का भोग लगाया गया।