NEWS : सामने आया बेजुबान पशु, तो असंतुलित होकर गिरा बाइक सवार, घायल अवस्था में पहुंचाया अस्पताल, डॉक्टरों ने किया उचित उपचार, पढ़े खबर
सामने आया बेजुबान पशु

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर
पिपलियामंडी। महू-नीमच हाईवे पर शनिवार शाम करीब 7:40 बजे एक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक घायल हो गया। सूचना पर टोल एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपलियामंडी लाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
घायल युवक की पहचान बबलेश पिता प्रीतम बंजारा (19), निवासी सीतापुर, सवाई माधोपुर हाल मुकाम नीमच के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि, बबलेश जावरा से नीमच जा रहा था, तभी अचानक सड़क पर एक गाय का बछड़ा आ गया, जिससे टकराकर वह गिर गया और घायल हो गया। एम्बुलेंस में पैरामेडिकल झुंजारसिंह शाक्तावत और ड्राइवर मुकेश मालवीय ने घायल को समय पर अस्पताल पहुँचाया।