NEWS: बद्रीविशाल मंदिर में धूमधाम से मनाया जाएगा श्रावण उत्सव, ठाकुरजी का होगा विशेष श्रृंगार, 56 भोग भी करेंगे अर्पण, पढ़े खबर
बद्रीविशाल मंदिर में धूमधाम से मनाया जाएगा श्रावण उत्सव
रिपोर्ट- बबलू यादव
नागदा। बद्री विशाल मंदिर में पुरुषोत्तम मास के अंतर्गत सोमवार को श्रावण उत्सव मनाया जावेगा। जिसके तहत मंदिर में विशेष सजावट की जायेगी, तथा ठाकुरजी का विशेष श्रृंगार भी किया जाएगा।
प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि, इस दिन मंदिर में भगवानों के विभिन्न स्वरूपों में शृंगार किया जायेंगे, जो आकर्षण का केंद्र रहेंगे। कार्यक्रम के लाभार्थी पोरवाल समाज के मनोरथी कन्हैयालाल प्यारचंद निंबोदिया वाले परिवार है। इस मौके पर बद्रीविशाल मंदिर में शाम 7ः30 बजे महाआरती का आयोजन सोमवार 14 अगस्त की शाम 8 बजे होगा उसके पश्चात मंदिर में छप्पन भोग ठाकुर जी को अर्पण किए जायेगा। तत्पश्चात् प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। पोरवाल समाज के सभी सदस्यों ने सभी समाजजनो से आग्रह किया है कि बद्री विशाल मंदिर में पधार कर महाआरती का लाभ अवश्य लेवे और प्रसादी ग्रहण कर धर्म लाभ लेवे।