BIG NEWS : मामूली बात पर हुई कहासुनी, फिर हो गया विवाद, पुरुषों के साथ महिलाएं भी मारपीट पर हुई उतारू, स्थानीय लोगों ने किया बीच-बचाव, घटना रतनगढ़ थाना क्षेत्र की, पढ़े खबर
मामूली बात पर हुई कहासुनी

रिपोर्ट- संतोष गुर्जर
नीमच। जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र में कंबल के व्यवसाय को लेकर एक ही समाज के दो गुटों में विवाद छीड़ गया। यहां क्या लाठी और क्या डंडे, जिसके हाथ में जो था, उसी के एक दुसरे पर हमला करने पर ये लोग तूले हुए थे। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश भी यहां की और फिर सूचना मिलते ही रतनगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, और मामले को शांत कराते हुए दोनों पक्षों की बात सूनी गई।
यह पूरा घटनाक्रम रतनगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम आलोरी गरवाड़ा का है। यहां कंबल व्यवसाय को लेकर एक ही समाज के दो गुटों में विवाद हो गया। कहांसुनी के बाद यह विवाद इतना बढ़ गया कि, यहां पुरूषों के साथ महिलाएं में हाथों में लाठ-डंडे लेकर एक-दुसरे से हाथापाई करने पर उतारू हो गए, गांव के अन्य लोगों ने बीच-बचाव किया, और फिर सूचना मिलते ही रतनगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच गई।