NEWS : जीरन शासकीय महाविद्यालय में मनाया मतदाता दिवस, विधायक भी हुए शामिल, कार्यक्रम में क्या कुछ रहा खास, पढ़े खबर

जीरन शासकीय महाविद्यालय में मनाया मतदाता दिवस,

NEWS : जीरन शासकीय महाविद्यालय में मनाया मतदाता दिवस, विधायक भी हुए शामिल, कार्यक्रम में क्या कुछ रहा खास, पढ़े खबर
शासकीय महाविद्यालय जीरन में शासन के निर्देशानुसार माननीय विधायक दिलीप सिंह परिहार नीमच विधानसभा व नीमच जिला भाजपा अध्यक्ष  पवन पाटीदार के मुख्य अतिथिय में व भाजपा जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष  नवल गिरी गोस्वामी तथा भाजपा दक्षिण मंडल अध्यक्ष मधुसुदन राजोरा, भाजपा युवा मोर्चा दक्षिण मंडल अध्यक्ष अमन  शर्मा, भाजपायुमो महामंत्री द.म. हर्षल जैन, जीरन नगर भाजपा अध्यक्ष राजू  मुकाती, भाजपा पार्षद किशन अहिरवार, पार्षद विनोद जी जारेरिया, पार्षद प्रतिनिधि विकास सुथार पार्षद प्रतिनिधि दिलीप  सुथार,  भाजपा युमो द.म. उपाध्यक्ष राजकुमार जैन, आयुष गुर्जर, अर्जुन  पाटीदार की उपस्थिति में व प्रभारी प्राचार्य प्रो. दिव्या खरारे के निर्देशन में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नवमतदाता सम्मलेन र्कायक्रम का सीधा प्रसारण उपस्थित अथिति एवं विद्यार्थियों तथा स्टाफ सदस्यों द्वारा देखा गया।

जिसमें माननीय प्रधानमंत्री ने नव मतदाताओं को संबोधित करते हुए बताया कि 2014 से पहले देश के अखबारों के शीर्षक भ्रष्टाचार, अपराध, आदि से भरे रहते थे, लेकिन 2014 के बाद देश में अमृत काल की शुरुआत हुई और यह समस्त बुरी हैडलाइने खत्म हुई। इसलिए आप समस्त नव मतदाताओं से मेरा यह आग्रह है कि राष्ट्र को सर्वोपरि मानते हुए राष्ट्रीय हित को महत्व देने वाले राजनीतिक दलों को स्पष्ट बहुमत प्रदान करें क्योंकि आपके द्वारा प्रदान किया गया स्पष्ट बहुमत ही देश को संबल प्रदान करता है अतः आप सभी से राष्ट्रहित में आग्रह है की आप सभी स्वविवेक से सोच समझ कर मतदान करना सुनिश्चित करें।मताधिकार और इसके प्रति नागरिकों की जागरूकता से ही लोकतंत्र मजबूत होता है प्रत्येक मत राष्ट्र के नवनिर्माण का सबसे बड़ा आधार है सभी नागरिकों को अपने बहुमूल्य मताधिकार का प्रयोग जिम्मेदारी और निर्भीकता से करना चाहिए। आप सभी मतदाताओ को 14वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं बधाईयां ।

कार्यक्रम का शुभारम्भ उपस्थति मुख्य अथिति माननीय विधायक दिलीप सिंह  परिहार व जिला भाजपा अध्यक्ष  पवन जी पाटीदार व अथितियों द्वारा माँ सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया, कार्यक्रम प्रभारी डॉ.ज्ञान सिंह बघेल, प्रो. सीमा चौहान, डॉ. शिखा सोनी,  डॉ.रामधन मीना ने सुचारू रूप से कार्यक्रम संपन्न करवाया इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। जानकारी मिडिया प्रभारी रणजीत सिंह चंद्रावत, डॉ रामधन मीणा ने दी।